पुराना उपस्वास्थ्य केंद्र खंडहर में हो रहा तब्दील  
गंदगी का अंबार बनकर रह गया महत्वपूर्ण भवन।

न्यूज, सारंगपुर:
राजगढ़ जिले के पढ़ाना के गांधी चौक में स्थित पुराना उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर बन कर रहा गया है। जब से नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आवास कॉलोनी में बना है तब से पुराने अस्पताल में ताला लगा दिया गया था। परंतु देखभाल के अभाव में उक्त पुराना उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर होता गया। रहवासी क्षेत्र होने के कारण खंडहर हो जाने के दौरान वीरान पडे अस्पताल में लोगों को जीव जंतुओं का भी डर भी सताता रहता है। जबकि गांव के बीचो बीच बाजार और रहवासी क्षेत्र में खंडहर पडा यह उप स्वास्थ्य केंद्र है तथा इस पुराने उप स्वास्थ्य केंद्र की दीवार से सटकर के ही पहली से लेकर आठवीं तक शासकीय कन्या एवं बालक प्राथमिक तथा मिडिल स्कूल का भवन है जिसमें छात्र एवं छात्राएं अध्ययन करते हैं। परंतु स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारो के द्वारा बेहताशा गंदगी की ओर ध्यान नहीं जा रहा है जिसके कारण गंदगी फैलती जा रही है तथा सडकों पर आने लगी है।  ग्रामीण जन गोलू टेलर, राहुल खाती का कहना है कि गांव के बीचो-बीच गांधी चौक बस स्टैंड पर स्थित खंडहर हो चुके पुराने अस्पताल की गंदगी को खत्म कर लोक निर्माण विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग को कार्यवाही  कर ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए एक बडा सामुदायिक भवन का निर्माण करना चाहिए। क्योंकि कस्बे के अंदर किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए जगह के आभाव में एक भी सामुदायिक भवन कस्बे में नहीं है, जिससे कस्बे में होने वाले सांस्कृतिक धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उक्त  जगह काम आ सके।