मोहनपुरा कुण्डालिया सिंचाई परियोजना के तहत जिले के कुल 1131 ग्रामों को (2.86,261 हे.) में सिंचाई हेतु भूमिगत पाइप प्रणाली अंतर्गत खेतों तक जल पहुँचाया ।
मोहनपुरा कुण्डालिया सिंचाई परियोजना के तहत जिले के कुल 1131 ग्रामों को (2.86,261 हे.) में सिंचाई हेतु भूमिगत पाइप प्रणाली अंतर्गत खेतों तक जल पहुँचाया ।
परियोजना प्रशासक एवं अधीक्षण यंत्री एम.के.पी.एम.यू. विकास राजोरिया द्वारा बताया गया कि मोहनपुरा कुण्डालिया सिंचाई परियोजना के तहत राजगढ़ जिले के कुल 1131 ग्रामों (2.86,261 हे.) को सिंचाई हेतु भूमिगत पाइप प्रणाली अंतर्गत खेतों तक जल पहुँचाया जा रहा है। इसमें उच्च तकनीक का प्रयोग कर प्रत्येक 20/30 हेक्टेयर पर स्कॉडा संचालन हेतु बॉक्स लगाए गए हैं एवं विभिन्न स्थानों पर वॉल्व इत्यादि लगाए गए है। जल संसाधन विभाग मोहनपुरा कुण्डालिया परियोजना द्वारा किसी भी व्यक्ति द्वारा दाबयुक्त सिंचाई योजना के वॉल्व. ओ.एम.एस. बॉक्स, आर.एम.एस.बॉक्स, एयर वॉल्व एवं भूमिगत पाइप लाइन को किसी व्यक्ति द्वारा क्षति/तोड़-फोड़, छेड़खानी या खोलते हुए पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रकरण दर्ज करवाते हुए पुलिस कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त किसी व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से कनेक्शन आदि किया हुआ पाया जाता है, तो उसके द्वारा लगाए गए पाइप एवं अन्य सामग्री की जब्ती की कार्यवाही एवं सुधार कार्य हेतु आने वाले व्यय की राशि संबंधित से वसूली जाएगी। राशि जमा न होने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही भी की जाएगी, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।