आपसी सहयोग और सामंजस्य से ही बनती है बेहतर व्यवस्थाएं आप हमारे आंख ,कान, शांति समिति की बैठक में बोले एसपी आदित्य मिश्रा।
आपसी सहयोग और सामंजस्य से ही बनती है बेहतर व्यवस्थाएं आप हमारे आंख ,कान, शांति समिति की बैठक में बोले एसपी आदित्य मिश्रा।
सत्यनारायण वैष्णव (संपादक)
7 सितंबर से शुरू होने वाले 10 दिवसीय गणेश उत्सव सहित अन्य त्योहारों को लेकर राजगढ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने स्थानीय पुलिस थाने में अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक ली। बैठक में एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि 10 दिवसीय गणेश उत्सव के साथ डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी एवं अन्य त्योहारों की व्यवस्था सुचारू व सुलभ आयोजक समिति के बिना कर पाना पुलिस प्रशासन के लिए मुश्किल रहता है। अधिकारियों ने बैठक के दौरान गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों से यातायात बाधित न हो इसके लिए सडक किनारे पंडाल नहीं लगाने की बात कही। बैठक में शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रतिमाओं की विसर्जन प्रक्रिया और पॉलिथीन के उपयोग को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। साथ ही सभी पंडालो पर सुरक्षा के लिहाज से पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ वांलटियर रखने की बात कही। इसके अलावा समिति के सदस्यों को बताया गया कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित स्थानों पर ही किया जाए । इसका उल्लंघन कर यदि किसी समिति के द्वारा अन्य स्थान पर गणेश विसर्जन किया और कोई दुर्घटना हुई तो समिति के सदस्यों को जिम्मेदार मानकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पर्यावरणीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूजा सामग्रियों का उपयोग किया जाए। बैठक में यह भी तय किया गया कि उत्सव के दौरान नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और किसी भी उल्लंघन के मामले में संबंधित समितियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। प्रशासन ने सभी समितियों को समय पर आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है, साथ ही अधिकारी ने सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में प्रभारी एसडीएम गीतांजली शर्मा, एसडीओपी अरविंद सिंह, तहसीलदार मनोज शर्मा, थाना प्रभारी आकांक्षा हाडा, नपा सीएमओ लाल सिंह डोडिया, जनपद सीईओ प्रमोद कुमार सिंह सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी सहित हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र मिश्रा, अंजुमन कमेटी सदर अलीम बाबा, विधायक प्रतिनिधि पृथ्वीराज टेटवाल ,प्रदीप सादानी, आनंद सक्सेना, संजय विजयवर्गीय, प्रेम गुप्ता, निजाम कुरैशी सहित संगठनों के पदाधिकारी ,मीडिया कर्मी मौजूद थे।
10 बजे बंद करना होंगे साउंड।
गणेश उत्सव समितियों के पंडाल स्थल पर सीसीटीवी से निगरानी रखने के निर्देश के साथ ही एसपी श्री मिश्रा ने शासन के निर्देश अनुसार समितियों के सदस्यों से कहा की शहर के वार्डों में लगने वाले पांडालों के आयोजकों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक स्पीकर साउंड पूरी तरीके से बंद रखे व पांडालों पर अग्निशमन यंत्र रखने के निर्देश दिए है।
पुलिस की रहेगी हाईटेक व्यवस्था
एसडीओपी अरविंद सिंह ने चर्चा में बताया कि आगामी गणेश उत्सव, डोल ग्यारस,गणेश विसर्जन के चल के समारोहों को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिए हाइटेक व्यवस्था रखी जाएगी। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। साथ ही ड्रोन कैमरे से डोल ग्यारस, अनंत चतुर्थी के जुलूस पर नजर रखी जाएगी। त्योहारों के आयोजन को लेकर पुलिस सक्रिय हैं। एसडीओपी ने कहा है कि त्योहार अच्छे से मने और शहर में शांति सद्भाव कायम रहे इसके लिए त्योहार सद्भावना से मनाए हैं। उल्लेखनीय है कि हर साल त्योहारों पर सारंगपुर पुलिस को अतिरिक्त बल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मिलता है। संवेदनशील स्थानों पर हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाती है, साथ ही संवेदनशील जगहों पर बल मौजूद रखा जाएगा। पुलिस द्वारा तैयार किए जाने वाले कंट्रोल रूप से सतत् मॉनिटरिंग की जाएगी । चल समारोह के दौरान पूरे समय नपाकर्मी, फायर बिग्रेड, बिजलीकर्मी, सशस्त्र बल मौजूद रहेगा। किसी भी तरह की परेशानी या शिकायत पर पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल कारवाई और मदद की जाएगी।
गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्थी में अखाडे जुलूस के लिए त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्ना हो इसके लिए पुलिस द्वारा व्यवस्था की जाएगी। सभी वर्गों के गणमान्यों लोगों के साथ पुलिस ने बैठक कर समझाईश भी दी है। जुलूसों के दौरान पुलिस अलर्ट है एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कैमरों से निगाह रखी जाएगी।
आदित्य मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, राजगढ़
..