फुलमाली समाज ने राजगढ़ अपर कलेक्टर को दिया ज्ञापन फूल माली समाज को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग सुचि में शामिल करने की मांग की1
फुलमाली समाज ने राजगढ़ अपर कलेक्टर को दिया ज्ञापन
फूल माली समाज को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग सुचि में शामिल करने की मांग की
सारंगपुर // फूल माली समाज मध्य प्रदेश को जाति प्रमाण पत्र में विसंग गति को दूर करने के लिए शुक्रवार को अपर कलेक्टर राजगढ़ को फूल माली समाज के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई सुरेश सुमन प्रदेश मीडिया प्रभारी एव कल माली समाज जिला संगठन के जिला प्रभारी वा सारंगपुर पूर्व फूल माली समाज के अध्यक्ष संतोष पुष्पद ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग की सुचि में 33( ब) माली (सैनी) मरार फूलमाली (फूलमारी)दर्ज है लेकिन केंद्रीय सुची में 31 नंबर फूलमाली (फूलमारी) दर्ज नहीं है जिससे हमारे बच्चों को केंद्रीय विभाग में नौकरी नहीं मिल पा रही है केंद्र सरकार पिछड़ा वर्ग की सुचि में शामिल किए जाने हेतु फूल माली संगठन के जिला अध्यक्ष जगदीश पुष्पाद के नेतृत्व में मांग पत्र मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग मंत्री के नाम दिया दिया गया जिसमे प्रेम नारायण पुष्पद महेश पुष्पद राधेश्याम पुष्प द रामबाबू पुष्पद इंद्र पुस्तक जगदीश पुष्पद मंत्री महेंद्र पुष्पाद फूल माली सोशल ग्रुप से अजय मालाकार दीपक मालाकार फूल माली पंचायत भेरुदारवाजा सारंगपुर के अध्यक्ष धन सिंह पुष्पद प्रवक्ता लोकेश पुष्पद सारंगपुर राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष विनोद पुष्पद तलेनी सहित भारी संख्या में फुलमाली , जिले के समस्त ग्राम व नगर अध्यक्ष, वरिष्ठजन ,युवा साथी ,राजगढ़ जिले के समाज समस्त संगठनों के पदाधिकारियो शामिल हुवे