मध्‍यान्‍ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधिगण

जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्री  चैतन काश्‍यप ने स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के ग्राम पाडल्‍याखाती में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्‍यान्‍ह भोजन) योजना अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए। इस दौरान प्रभारी मंत्री चेतन काश्‍यप सहित सांसद  रोडमल नागर, विधायक  अमर सिंह यादव, जिला भाजपा अध्‍यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, नगर पालिका अध्‍यक्ष  विनोद साहू, पूर्व विधायक हरिचरण तिवारी, कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  महीप किशोर तेजस्‍वी,  अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक  आलोक कुमार शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने विघार्थियों के साथ बैठकर भोजन किया।

प्रभारी मंत्री  काश्‍यप ने इस दौरान जया, मनीषा, अनिता एवं किरण को लाडली लक्ष्मी योजना के स्‍वीकृति पत्र प्रदान किए। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर पात्र हितग्राही तक सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं ग्रामों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सांसद  नागर ने कार्यक्रम में बच्‍चों को स्‍वच्‍छता अपनाने एवं पौधे लगाने की समझाईश दी। विधायक श्री यादव ने कार्यक्रम में सरकार की जन कल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।