मैया के जयकारों के साथ निकाली, माँ की शोभायात्रा कालीसिंध घाट पर श्रद्धालुओं ने बाड़ी का किया विसर्जन
मैया के जयकारों के साथ निकाली, माँ की शोभायात्रा
कालीसिंध घाट पर श्रद्धालुओं ने बाड़ी का किया विसर्जन
सारंगपुर//
शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि में नगर के भक्तों की धूम के साथ रविवार को गाडरी वाड़ा चौक लाल माता मंदिर से ज्वारे की बाड़ी के साथ नो दिवसीय अखंड ज्योति का विसर्जन कालीसिंध घाट पर किया गया। इस दौरान सामाजिक लोगों द्वारा बड़ी संख्या में महिलाओं को शामिल कर माता के जयकारों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई। शाम 5 बजे माता मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा रंगेरवाड़ी, जमास्जिद, सदर बाजार, गांधी चौक होते हुए कालीसिंध विसर्जन घाट पर पहुंची जहा घाट स्थित आदिशिक्ति की पूजा कर लोगों को बधाई दी गई। इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मी शोभायात्रा की व्यवस्था में लगे दिखाई दिए। यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं में बहिनिया परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
आज हनुमान मंदिर में चढ़ाया जाएगा चोला :
लालमाता मंदिर समिति ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाड़ी विसर्जन के पश्चात सोमवार को बदलीपुरा हनुमान मंदिर पहुंच कर चोला चढ़ाया जाएगा। मंदिर की पूजा पाठ के बाद ही इंदौर से आए सभी श्रद्धालु अपने शहर के लिए प्रस्थान करेंगे ज्ञात हो कि यह व्यवस्था मंदिर समिति की और से अनेक वर्षों से चली आरही है।