अब नही मिलेगा बीते महीने का राशन, कालाबाजारी पर लगेगा अंकुश व्यवस्था में बदलाव : हर माह की अंतिम तारीख तक बटेगा राशन, इसके बाद हो जाएगा लेप्स
अब नही मिलेगा बीते महीने का राशन, कालाबाजारी पर लगेगा अंकुश
व्यवस्था में बदलाव : हर माह की अंतिम तारीख तक बटेगा राशन, इसके बाद हो जाएगा लेप्स
सारंगपुर
सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकान से खाद्यान्न लेने के वालों को अब हर माह की अंतिम तारीख तक अपना राशन लेना जरूरी होगा। अंतिम तारीख बीतने के बाद बीते माह का राशन अब नहीं मिलेगा। पहले अगले माह में 10 से 15 तारीख तक बीते माह का राशन भी मिल जाता था। केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर राशन वितरण में अंतिम तारीख का नियम लागू कर दिया है। अब उपभोक्ता ने अगर 30 या 31 तारीख तक राशन नहीं लिया तो उसका राशन लैप्स हो जाएगा। उसे अगले महीने में पिछले माह का खाद्यान्न नहीं मिलेगा। उपभोक्ता की कहीं शिकायत भी नहीं सुनी जाएगी। पहले उपभोक्ता एक बार में दो माह का राशन ले लेते थे। अब ऐसा नहीं हो सकेगा। नए निर्देश आने के बाद आपूर्ति अधिकारी श्रीजमरा ने शहर के सभी राशन विक्रेताओं को माह की अंतिम तारीख तक शत प्रतिशत राशन वितरण करने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी पात्र हितग्राहियों से हर माह राशन लेने की अपील की है।
वितरण में आएगी कसावट :
नए नियमों के चलते अब उपभोक्ताओं को राशन वितरण में कसावट आएगी। अब दुकानों पर एक तारीख को ही राशन उपलब्ध होगा। दुकानदार को हर दिन दुकान खोलना पड़ेगी। शत-प्रतिशत राशन वितरण का दबाव रहेगा। इसका फायदा शहर सहित अंचल में संचालित राशन दुकानों से जुड़े हजारों उपभोक्ताओं को मिलेगा। हालांकि माह की अंतिम तारीखों में वितरण का दबाव ज्यादा रहेगा। यदि इस दौरान पीओएस मशीन में गड़बड़ी या सर्वर की समस्या बनी तो परेशानी खड़ी हो सकती है।
इसलिए अच्छा है नया नियम :
दरअसल सहकारी दुकानों से राशन वितरण में हर माह राशन दुकान संचालक राशन वितरण में थोड़ी-बहुत हेराफेरी कर लेते थे। दुकानदार उपभोक्ता को दूसरे महीने में आने के लिए अक्सर बोल देते थे। जब उपभोक्ता दूसरे माह राशन लेने जाता था तो दुकानदार पीओएस मशीन पर दो माह का अंगूठा लगवा लेते, जबकि राशन एक महीने का ही देते थे। इसी तरह की शिकायतें अक्सर वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंच रही थी। इसी कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू की है। ऐसे 9 से 12 प्रतिशत उपभोक्ताओं का राशन दबाया जाता था।
निर्देश दिए है
सरकार के आदेशों के अनुरूप हर माह की अंतिम तारीख तक शत प्रतिशत राशन वितरण के निर्देश दुकानदारों को दिए हैं। सारंगपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक अच्छा वितरण होता रहा है, अब इसे सौ फीसदी करने का लक्ष्य रहेगा, जिसे पूरा करने दुकानों की मॉनीटरिंग लगातार की जाएगी।
जेएसओ जमरा आपूर्ति अधिकारी सारंगपुर