आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने पर देश भक्ति में डूबा अंचल, उत्साह के साथ हुआ झंडावंदन। उत्साह पूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह, तिरंगे को सलामी देकर शहीदों को किया याद अंचल के विभागीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं और पंचायतों में भी हुआ झंडावंदन।
आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने पर
देश भक्ति में डूबा अंचल, उत्साह के साथ हुआ झंडावंदन।
उत्साह पूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह,
तिरंगे को सलामी देकर शहीदों को किया याद
अंचल के विभागीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं और पंचायतों में भी हुआ झंडावंदन।
सारंगपुर
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सारंगपुर ब्लाक के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल तथा निजी शैक्षणिक संस्थाओं एवं शासकीय एवं निजी कार्यालय तथा सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन-बान-शान के साथ फहराया गया। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर सहित पूरे ब्लॉक में आजादी के 78 वर्ष पूरे होने पर 77 वीं वर्षगांठ के मौके पर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के रूप में पारंपरिक एवं सांस्कृतिक हर्षोल्लास से मनाया गया। कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष देवनारायण नागर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और विधायक प्रतिनिधि पृथ्वीराज टेटवाल एवं नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया।
मंडी प्रांगण सारंगपुर में आयोजित किया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम
मंडी प्रांगण सारंगपुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि पृथ्वीराज टेटवाल, जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर, नपा अध्यक्ष पंकज पालीवाल, पूर्व विधायक कुंवरजी कोठार एवं कृष्ण मोहन मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी संजय उपाध्याय, एसडीओपी अरविंद सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार सुरेश सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रमोद कुमार सिंह, नपा सीएमओ एलएस डोडिया, पीडब्ल्यूडी एसडीओ दीपक कुमार उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी,जनप्रतिनिधि, एव कर्मचारीगण उपस्थित थे। सर्वप्रथम जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात नागर के द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। अतिथियों के द्वारा शहीदों का सम्मान किया गया जिसमें दुर्गा मालवीय पत्नि शहीद एआर मालवीय सईदाबाग तथा कमलेश बाई पत्नि शहीद होकम सिंह भिलाला बालोड़ी का सम्मान किया। इस अवसर पर शा.माडल स्कुल सारंगपुर, शा.उत्कृष्ट विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, मौलाना आजाद हा.से स्कूल सारंगपुर, कॉवेंट स्कुल के छात्र-छात्राओ द्वारा प्रस्तुति दी गई।
स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
मार्चपास्ट, व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य कार्यक्रम के दौरान हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, तृतीय शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहे, जबकि सांत्वना पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर सारंगपुर को दिया गया। वही मार्च पास्ट में प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सारंगपुर तथा तृतीय शा. मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सेंट जॉर्ज कान्वेंट स्कूल सारंगपुर(संयुक्त) रहे। इसी तरह व्यायाम प्रदर्शन में प्रथम शा. मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर, द्वितीय शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा तृतीय सरस्वती शिशु मंदिर सारंगपुर रहा। इसके अतिरिक्त चुनाव कार्य को संपन्न कराने में शासकीय विभागों में अपने कार्य को निष्ठापूर्ण तरीके से संपन्न करने वाले लोक सेवकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर सुश्री बबीता मिश्रा एवं प्रकाश तिवारी द्वारा किया गया। अंत में आभार एसडीएम संजय उपाध्याय ने माना।
कार्यालय प्रमुखो द्वारा कार्यालयों में झंडा फहराया
नगर पालिका सारंगपुर में नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश राहुल सिंह, एसडीएम कार्यालय में एसडीएम संजय उपाध्याय, एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी अरविंद सिंह, तहसील में तहसीलदार मनोज कुमार शर्मा, जनपद पंचायत में अध्यक्ष देवनारायण नागर, थाना परिसर में थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा, प्रेस क्लब में उपाध्यक्ष लोकेश पुष्पद, , ग्राम भ्याना में सरपंच श्रीमती किरण पाटीदार , ग्राम पंचायत सबस्या में सरपंच श्रीमती कौशल्या बाई लक्ष्मी नारायण नागर, ग्राम पंचायत पांदा सरपंच श्रीमती निर्मला दीप सिंह सोनगरा ग्राम पंचायत खजुरिया घांटा सरपंच श्रीमती राम कला बाई शिव सिंह पाल में सहित सभी पंचायतों में सरपंचो ने झंडा फहराया। ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में ब्लाक अध्यक्ष डा. हेमेंद्र सिंह सोलंकी, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल, पीडब्ल्यूडी कार्यालय में दीपक कुमार उपाध्याय , कालेज में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पीएस मंडलोई एवं डा. ममता खोइया, , कृषि कार्यालय में प्रभारी प्रक्षेत्र अधीक्षक आरसी वर्मा, बीआरसी कार्यालय में बीआरसी बीएल वर्मा एवं बीईओ कार्यालय में बीईओ बीएल सूर्यवंशी, उपजेल सारंगपुर में जेलर संजय शर्मा, ने झंडा फहराया। सभी जगह ग्राम पंचायत स्तर व अन्य कार्यालयों में झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ। सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कार्यालय प्रमुख अपने विभाग के अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राष्ट्रगान का गायन किया गया।