पत्नी की झूठी शिकायत से परेशान पति ने दी आत्महत्या की चेतावनी
सारंगपुर थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत, समाजजन भी पति के साथ

सारंगपुर

अभी तक पति के द्वारा पत्नी पर किए जाने वाले अत्याचार और शौषण के मामले सामने आते थे लेकिन अब कानून का दुरुपयोग कर पति को पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें पत्नी की झूठी शिकायत से परेशान पति ने स्थानीय पुलिस से लेकर एसपी तक पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और न्याय न मिलने पर आत्म हत्या की चेतावनी दी है।

जानिए..क्या है पुरा मामला
सारंगपुर निवासी भोपाल सिंह(पंकज) पिता स्वर्गीय बारेलाल ने लिखित रुप से एसपी आदित्य मिश्रा से शिकायत की और बताया है कि मेरी पत्नि नीतू पाल (अतिरिक्त  कार्यक्रम अधिकारी जपं राजगढ़) के द्वारा अपनी रसुख का गलत उपयोग करके मुझ पर पुलिस थाना सारंगपुर में 2 बार झूठी एफआईआर कराकर धारा 151 में जेल तक भिजवा दिया है। पीड़ित पति का कहना है कि विवाह के 22 वर्ष हो चुके है मेैंनै मेरी पत्नि को चार वर्ष तैयारी कराकर तथा तकनीकी पढाई कराकर नौकरी के काबिल बनाया एवं मेरे 02 बच्चे है बालिका 20 वर्ष एवं बालक 13 साल जो दोनो बाहर पढाई करते है अब घर में मेरी सासू माँ के घर ससुर और साला नहीं होने से मैंने अपने घर में आसरा दिया था जिन्होने मेरे घर से ही बाहर करवा दिया है। और मुझे मेरे बच्चे बाहर जाने से मेरी पत्नि ने मुझे अपने ही घर के अन्दर नहीं आने देती है। पीड़ित का कहना है कि 14 माह से बाजार से ही खाना पीना कर रहा हूं।

मैं सुलह के प्रयास करता हूं, लेकिन पत्नी नहीं मानती
भोपाल सिंह(पंकज) का कहना है कि मैं अपने परिवार को बचाने के लिये राजगढ जिला परिवार परार्मश केन्द्र मे भी आवेदन देकर काउसलिंक करा चुका है और सामाजिक स्तर पर भी बैठक कराकर सुलह की कोशिश की गई। लेकिन मेरी पत्नि तथा सासू माँ ने किसी की नहीं मानती है। बीते माह 14 सिंतबर को मेरी पत्नि आंगन में फिसलकर सुबह 9 बजे गिर गई जिसका मैने खुद और किरायेदारों ने मेरे साथ अस्पताल जाकर इलाज कराया और घर वापस लाया लेकिन मेरी सॉसू माँ, और मेरी साली हेमलता चौधरी तथा उनके पति राकेश चौधरी तथा मामा ससूर के लडके दीपक धनकर पिता कैलाश धनगर के मेरे खिलाफ मेरी पत्नी से झूठी रिपोर्ट एफआईआर करा दी। बाहर के कमरे का ताला तोडकर मेरी कार भी ले गये तथा मेरे कमरे में सामान भी रखे है कुछ गहने तथा कुछ नगद व आवश्यक दस्तावेज भी है लेकिन इन्होने अंदर से ताला लगा रखा है।

समाजजन पति के साथ, थाने में दे चुके है आवेदन
मामले में स्थानीय सुदर्शन नगर स्थित धनगर समाज के वरिष्ठजन पति के साथ खड़े नजर आ रहे है। जिसको लेकर पूर्व में थाने में उनके द्वारा आवेदन भी दिया जा चुका है। समाजजनों ने पुलिस को बताया है कि हेमलता उर्फ बबली चौधरी, राकेश चौधरी, निवासी इंदौर व दीपक धनगर निवासी हाट मुंगालिया भोपाल द्वारा सुदर्शन नगर सारंगपुर में भोपाल सिंह (पंकज पाल) के घर आकर गाली गलोच करते हैं। समाज के नागरिकों की छवि धुमिल करने का प्रयास किया जाता है, जिससे समाज के स्थानीय लोगो के मान सम्मान को ठेस पहुंची हैं, जिसके कारण से समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। शांति भंग न हो शांति व्यवस्था बनी रहें, इस कारण इनके विरूद्ध उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

कार्रवाई की जाएगी
मामले में जांच करवाई जा रही है। जिसकी भी गलती होगी उस पर नियमानुसार जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद सिंह, एसडीओपी, सारंगपुर।