प्रभारी कलेक्‍टर ने किया जिला अस्‍पताल का निरीक्षण 

अस्‍पताल में साफ-सफाई समय पर न होने पर संबंधित ऐजेंसी से वसुली के‍ दिए निर्देश ।

 

राजगढ़ के प्रभारी कलेक्‍टर  महीप किशोर तेजस्‍वी ने  शुक्रवार को जिला अस्‍पताल पहुंचकर मरीजों को दी जा रही स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के बारे में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. किरण बाडिया से जानकारी ली। 

अस्‍पताल निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्‍टर श्री तेजस्‍वी ने ओपीडी में पूछताछ केन्‍द्र भ्रमण के दौरान कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था। जिस पर उन्‍होंने नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने आयुष्‍मान कार्ड केन्‍द्र, मेटेनिटी वार्ड, ट्रयाल रूम का भी निरीक्षण किया। 

उन्‍होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि जल्‍द ही अस्‍पताल में सीजर प्रारम्‍भ किए जाए। सीएमएचओ ने बताया कि सभी सामग्री आ गई है। एक दो दिन में सीजर चालु हो जाएगे। साथ ही अस्‍पताल में साफ-सफाई समय पर न होने पर गहरी नाराजगी व्‍यक्‍त की और निर्देशित किया कि संबंधित ऐजेंसी से वसुली की जाए। उन्‍होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि में सोमवार के दिन फिर से निरीक्षण करने आउगा जब तक सभी व्‍यवस्‍था ठीक हो जाए यह सुनिश्चित करें।