राजगढ़ में चालक एवं परिचालक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न।
राजगढ़ में चालक एवं परिचालक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न।
राजगढ //
जिले में हो रही वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा कार्य योजना बनाकर प्रत्येक तहसील स्तर पर वाहनों के चालकों का कैम्प लगाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जा रहा है। गुरूवार को राजगढ बस स्टेण्ड पर चालक ,परिचालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में लगभग 62 चालक एवं परिचालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्रों का परीक्षण किया गया। जिसमें चालक एवं परिचालकों का बीपी, शूगर तथा अन्य बीमारियों की भी जांच की गई। सहायक नेत्र चिकित्सा अधिकारी डॉ. छतरलाल जाटव, नेत्र सहायक डॉ. अनिकेत शर्मा, आफीसर डॉ. वंदना ने शिविर में उपस्थित चालक परिचालकों का परीक्षण किया। परिवहन विभाग की ओर से श्री छोटेलाल जाटव, श्री नितिन वर्मा, श्री राहुल शर्मा सम्मिलित हुए। सभी चालक एवं परिचालकों से अपेक्षा है कि शिविर मे सम्मिलित होकर जांच कराए, इसके साथ ही सभी वाहन स्वामियों से भी अपेक्षा है कि वह अपने चालक एवं परिचालकों को स्वास्थ्य शिविर मे भेजें।