बिना अनुमति के लगाए गए मीना बाजार मेले के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर
 
सकल हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने सोंपा ज्ञापन 

सारंगपुर //// सकल हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम के नाम तहसीलदार मनोज शर्मा को ज्ञापन सोपा गया जिसमें नगर में मीना बाजार के नाम से एक मेला बिना प्रशासनिक अनुमति के दिनांक 13 सितंबर से संचालित हो रहा है। इस मेले के आयोजन के लिए न तो प्रशासन से और न ही नगरपालिका से कोई पूर्व अनुमति ली गई है जो कि एक गंभीर अपराध है। इसके कारण सार्वजनिक व्यवस्था और सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है।  ज्ञापन के माध्यम से सकल हिन्दु समाज सदस्यों ने बिना अनुमति के मेला लगाने वाले मेला संचालकों के खिलाफ तुंरत प्रकरण दर्ज किया जाए. सभी दुकानदारों के पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि) की तुरंत जांच कि जाए ताकि अनाधिकृत व्यक्तियों की पहचान की जा सके।मेले में चल रहे भूत घर और अन्य संदिग्ध गतिविधियों कि जांच की जाए। वही मेले में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू बहन-बेटियों के साथ छेडछाड की घटनाए भी सामने आई है जो अत्यंत निंदनीय है ऐसे तत्वों कि पहचान कर उन पर कड़ी कारवाई की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में किसी भी प्रकार का मेला या आयोजन बिना अनुमति के संचालित न हो सके।यदि उपरोक्त सभी मागों पर त्वरित कारवाई नहीं की जाती है तो सकल हिंदू समाज  उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।तथा तत्काल इस गंभीर विषय पर उचित कारवाई करते हुए हमें सूचित करें।ज्ञापन देने वालो मे बजरंग दल जिला संयोजक निकेश पुष्पद प्रखंड अध्यक्ष इंदर सिंह चावलकर प्रखंड सयोजक अभिषेक गिरजे प्रखंड उपाध्यक्ष राजवीर गुर्जर नगर सयोजक अभिनंदन पाटीदार  नगर सह मंत्री शिवम् राठौर नवीन, ललित रवि दुष्यंत विक्की ,कपिल, रामलखन, अरुण, आनंद ,मोनू , ,सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।