आसमान से ड्रोन और जमीन पर सीसीटीवी की निगरानी में रहेगी अनंत चौदस की गतिविधियां

कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पुलिस एसडीओपी ने किए पुख्ता इंतजाम

सत्यनारायण वैष्णव एडिटर इन चीफ

गणेश प्रतिमा विसर्जन, अनंत चतुर्दशी चल समारोह के दौरान शहर में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। आसमान से जहां ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। वहीं जमीन पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा।
त्यौहारों के चलते पुलिस इस बार इसलिए भी सर्तक बरत रही है, क्योंकि चार दिन पहले बाक कुआं टंकी चौराहे के समीप गणेश पंडाल के सामने अज्ञात व्यक्ति द्वारा तुच्छ हरकत की गई थी। नगर में त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जिले से पुलिस जवानों का बल बुलाए जाने की जानकारी भी मिली है। सूत्रों की माने तो आवश्कता पड़ने पर फारेस्ट कर्मियों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी पुलिस एसडीओपी अरविंद सिंह द्वारा किए गए है।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर दिए निर्देश :

धार्मिक आयोजनों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के संबंध में पुलिस अधिकारी ने विभिन्न निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत निर्धारित संख्या से अधिक साउंड बॉक्स का उपयोग नहीं किया जाएगा। अधिकतम 4 साउंड बॉक्स का उपयोग किया जा सकता है। साउंड बॉक्स को वाहन की ऊंचाई से अधिक पर नहीं लगाया जाएगा। निर्धारित ध्वनि स्तर (डिसेबल) से अधिक आवाज़ नहीं बजाई जाएगी। ऐसे गानों का प्रयोग नहीं किया जाएगा, जिनसे किसी भी धर्म, संप्रदाय या व्यक्ति की भावनाएं आहत हों। निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी :

पुलिस प्रशासन ने अखाड़ा, झांकी, चल समारोह के दौरान शहर में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। अपराधी और शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाने की व्यवस्था की है। ड्रोन से गहन सर्चिग के साथ ही संवेदनशील स्थानों, जुलूस मार्गों, चौराहों आदि पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम से चौबीस घंटे निगरानी की जाएगी।

अव्यवस्थित वाहनों पर की जाएगी कार्रवाई :

चल समारोह में शहर के अंदर भीड़भाड़ के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों एवं चौक-चौराहों पर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाना है। साथ ही चालानी कार्रवाई करते हुए अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाया जाएगा। चल समारोह मार्ग में आज रात 8 से सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

सोशल मीडिया पर निगरानी :

पुलिस ने आम जनता, विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर भ्रामक और विवादित पोस्ट या संदेश न डालें। अफवाहों पर ध्यान न दें और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। शरारती तत्वों और शांति भंग करने वाले सामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में दो दिन पहले पुलिस एसडीओपी श्रीसिन्ह, तहसीलदार मनोज शर्मा के नेतृत्व में पूरे शहर में पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकाला गया, जिससे आम जनता में शांति और सुरक्षा का भाव बढ़े और अपराधियों के दिलों में पुलिस का डर उत्पन्न हो।

किए पुख्ता इंतजाम
गणेश विसर्जन, अनंत चौदस के चल समारोह, झाकियों के मद्देनजर शहर में शांति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। जरूरत पड़ने पर फारेस्ट कर्मियों की ड्यूटी की व्यवस्था की जाएगी।
अरविंद सिंह पुलिस एसडीओपी सारंगपुर