जिला नियंत्रण कक्ष, राजगढ़ में अपराध समीक्षा बैठक संपन्न। आगामी नवरात्रि त्यौहार एवं गरबा में महिला सुरक्षा के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान - पुलिस अधीक्षक
जिला नियंत्रण कक्ष, राजगढ़ में अपराध समीक्षा बैठक संपन्न।
आगामी नवरात्रि त्यौहार एवं गरबा में महिला सुरक्षा के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान - पुलिस अधीक्षक
राजगढ़//
रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम राजगढ़ में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने उपस्थित समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को महत्वपुर्ण दिशानिर्देश दिए एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा विगत समय में किये गये कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा सहित जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
अपराध निराकरण एवं आगामी नवरात्रि त्यौहार व गरबा में महिलाओ की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बिन्दुवार दिशानिर्देश देते हुए कहा कि .महिला संबंधी शिकायत ,अपराधों पर विशेष ध्यान देने , आदतन अपराधियो की जमानत निरस्तीकरण की समीक्षा करने एवं आगामी नवरात्रि त्यौहार एवं गरबा में महिला सुरक्षा कें लिए विशेष अभियान चलाया जाय।
सीएम हेल्पलाइन
अपराध निराकारण सहित अपराधियों पर सतत एवं प्रभावी कार्यवाही करने,जघन्य एवं चिन्हित अपराधों की मॉनिटरिंग करने प्रत्येक थाने मे आने वाले फरियादियों को सुना जाकर शिकायत के निराकरण करने सहित महत्वपूर्ण विषयों पर थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आपके द्वारा कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं अपराध निराकरण में कोताही बरतने पर दण्डात्मक कार्यवाही होगी
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा द्वारा सीसीटीएनएस रैंकिंग में मध्यप्रदेश में प्रथम रैंक आने पर जिले के थानों में पदस्थ सभी सीसीटीएनएस कर्मचारियों का उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत भी किया साथ ही आगामी कार्य योजना के संबंध में भी चर्चा की गई।
उन्होने समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूची तैयार करने व उनपर सतत निगाह रखे । इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारियों से उनके कार्य की प्रगति के बारे में चर्चा की गई एवं अपराध निराकरण हेतु हर संभव प्रयास करने के निर्देश देते हुए समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार आपराधिक प्रकरणों के निराकरण कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, गुंडा बदमाशों पर नजर रखने सहित उनके जिला बदर प्रकरण तैयार करने, स्थाई वारण्टियों की धरपकड के हर संभव प्रयास करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये।
जिले में समस्त थाना प्रभारियों को चोरी, सट्टा, जुआ, अवैध शराब, एवं मादक पदार्थो की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही के संबंध मे निर्देश दिये। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओ से संबंधित मामलों मे विशेष रूप से त्वरित संज्ञान लेकर संवेदनशीलता के साथ त्वरित निराकरण किये जाएं । विगत समय मे सभी प्रकार की कानून व्यवस्था को मुस्तेदी से निर्भीक होकर शांतिपूर्ण निर्वाह में किये जाने के लिए एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया।