कलेक्ट्रेट में ‘’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाडा मनाया गया कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
कलेक्ट्रेट में ‘’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाडा मनाया गया
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने दिलाई स्वच्छता की शपथ।
राजगढ
जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे ‘’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाडे के तहत रविवार को राजगढ़ में संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने सेक्टर बांटकर कलेकट्रेट कार्यालय परिसर की श्रमदान कर साफ सफाई की। अभियान के दौरान कलेक्ट्रेट भवन के सामने स्थित बगीचे में पौधारोपण भी किया गया।
अभियान में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मण्डराह ने भी श्रमदान कर परिसर की सफाई में योगदान दिया। अंत में कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।