माता की भक्ति में लीन में शहर: तीन स्थानों पर पूजा कर सारंगपुर से शुरू हुई विशाल चुनरी यात्रा, 21 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचेगी भैंसवामाता । राज्यमंत्री टेटवाल सहित हजारों लोग हुए शामिल
माता की भक्ति में लीन में शहर:
तीन स्थानों पर पूजा कर सारंगपुर से शुरू हुई विशाल चुनरी यात्रा, 21 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचेगी भैंसवामाता
राज्यमंत्री टेटवाल सहित हजारों लोग हुए शामिल
सारंगपुर
सारंगपुर में शीतलता की देवी शीतला से भैंसवा माता की पहाड़ी तक हर साल निकाली जाने वाली चुनरी यात्रा बुधवार को सुबह शीतलामाता, अम्बे माता और खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पूजा के साथ ही शहर की सड़कों से होकर निकली। जिससें शहर का कोना-कोना मां की भक्ति में लीन नजर आया और शहर भर में माता के जयकारें सुनाई दिए। यात्रा का शहर में जगह जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया। यात्रा में मंत्री गौतम टेटवाल सहित शहर के हजारों गणमान्य नागरिक शामिल हुए। यात्रा दोपहर दो बजे के लगभग भैंसवा माता पहाड़ी पहुंची, जहां महाआरती के साथ ही बिजासन माता को 151 मीटर की चुनर ओढाई गई।
शहर में माता के जयकारों की रही धूम
बुधवार को सुबह से ही सारंगपुर शहर में माता के जयकारों की धूम रही है। बुधवार को सुबह 8:30 पर शीतला माता मंदिर बागकुआ पर पूजा कर शुरू हुई चुनरी यात्रा में रंगेरवाड़ी अम्बे माता मंदिर पहुंची जहां राज्यमंत्री गौतम टेटवाल सहित, नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल, उपाध्यक्ष निलेश वर्मा और आयोजन समिति के आनंद सक्सेना ने पूजा अर्चना की। अम्बे माता से यात्रा खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंची और हनुमानजी से आज्ञा लेकर भैंसवा माता के लिए रवाना हुई। खेड़ापति से शुरू हुई यात्रा का जोशी घाटी, भेरू दरवाजा, दीनदयाल चौराहा, बस स्टेंड आदि कई स्थानों पर श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिको ने जगह जगह पुष्प वर्षा, जलपान करवाकर स्वागत किया। सुबह 10 बजे बस स्टेंड से यात्रा पाड़ल्या रोड़ पर पहुंची जहां से 21 किलोमीटर चलकर भैंसवांमाता दोपहर दो बजे पहुंची।
थिरके टेटवाल, झूमें श्रद्धालु
यात्रा में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, यात्रा संयोजक आनंद सक्सेना, सह संयोंजक अमित पुष्पद सुहानी, अमित सक्सेना, संजय विजयवर्गीय, निलेश वर्मा आदि कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए और चुनरी यात्रा के आगे ढ़ोल की थाप पर जमकर थिरके भी। वहीं हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु इस यात्रा में कपिलेश्वर मंदिर तक पहुंचे। जहां से बड़ी संख्या में महिलाए और पुरुष 21 किलोमीटर पैदल चलकर भैंसवा माता बीजासन धाम पहुंचें।
सीबीएमओ की दिखी लापरवाही, नहीं भेजी एंबुलेंस :
प्रभारी एसडीएम सुशील कुमार ने सारंगपुर सीबीएमओ डा. डी बडोदिया को पत्र लिखकर नगर से भैंसवामाता तक पहुंचने वाली यात्रा में शामिल हो रहे हजारों लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए चिकित्सा व्यवस्था करने और एंबुलेंस व्यवस्था के निर्देश दिए थे, लेकिन उन्होंने एसडीएम के निर्देशों की अवहेलना करते हुए एंबुलेंस को यात्रा के साथ रवाना नहीं किया। इसके बाद थाना प्रभारी श्रीमती हाड़ा ने सारंगपुर सिविल अस्पताल अधीक्षक डा. मनीष चौहान से चर्चा की, जिसके बाद श्रीचौहान ने प्राथमिकता के साथ यात्रा में एंबुलेंस और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की। उन्होंने यात्रा के साथ चिकित्सकों को भी रवाना किया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यात्रा में शामिल हो रहे हजारों लोगो के स्वास्थ्य की चिंता सीबीएमओं को नहीं है और उनको वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की भी परवाह नहीं है। ऐसे लापरवाही स्वास्थ्य अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम जिनमें हजारों लोग शामिल हो वह पूर्व से चिकित्सा सुविधा होना चाहिये ताकि आपातकालीन स्थिति में लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। प्राथमिकता उपचार मौके पर ही उपलब्ध हो जाए। मामले में डा. मनीष चौहान ने बताया कि हमारे द्वारा सूचना मिलते ही सुबह 10 बजे एंबुलेंस और चिकित्सा व्यवस्था यात्रा के लिए उपलब्ध करा दी थी।
..