मुख्यमंत्री ने किया खिलचीपुर में एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट का वर्चुअल शुभारंभ।
मुख्यमंत्री ने किया खिलचीपुर में एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट का वर्चुअल शुभारंभ।
राजगढ //
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विश्वास संकुल स्तरीय संगठन खिलचीपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आजीविका एग्रो उन्नत प्रोसेसिंग यूनिट का वर्चुअल शुभारम्भ किया गया। इस अवसर खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी, मण्डल अध्यक्ष बद्रीलाल दांगी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिलचीपुर, जिला परियोजना प्रबन्धक आजीविका मिशन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक खिलचीपुर श्री दांगी द्वारा माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर किया। समूह दीदीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी समूह को नियमित चलाएं व अलग-अलग गतिविधि प्रारम्भ करें। जिससे दीदीयों की आय में वृद्धि हो। साथ ही लखपति दीदी ज्यादा से ज्यादा बनाने की बात कही। कार्यक्रम में अलग-अलग समूह की दीदीयों को 50 लाख के बैंक ऋण स्वीकृति के पत्र वितरण किए गए। इसके पश्चात प्रोसेसिंग यूनिट में स्थापित मशीनों की पूरी प्रक्रिया को समझा।
विश्वास संकुल की अध्यक्ष सुश्री अनिता दांगी द्वारा यूनिट के बारे में बताते हुए कहा कि इस यूनिट पर अरहर, चना दाल, बेसन, हल्दी, धनिया, मिर्ची आदि अच्छी क्वालिटी में उपलब्ध हो। इस अवसर पर स्वसहायता समूह की दीदीया व ब्लॉक मिशन स्टॉफ उपस्थित रहा।