सीईओ की कार्यप्रणाली से नाराज सचिवो रोजगार सहायकों ने मंत्री गौतम टेटेवाल को दिया ज्ञापन ।सीईओ को हटाने की की मांग
जनपद सीईओ की कार्यप्रणाली से नाराज होकर पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ ने मंत्री टेटवाल को दिया ज्ञापन। सीईओ को हटाने की की मांग।
शुक्रवार को जनपद पंचायत सारंगपुर क्षेत्र की समस्त पंचायतो के सचिव , ग्राम रोजगार सहायको ने सचिव संगठन, के बैनर तले जनपद पंचायत सारंगपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर अनेक आरोप लगाते हुए उनको जनपद पंचायत सारंगपुर से हटाने की मांग करते हुए सेवा सदन पहुंचकर एक ज्ञापन मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)गौतम टेटवाल को दिया ।
सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज नागर ने बताया की जनपद पंचायत सारंगपुर के सीईओ की कार्यप्रणाली से परेशान होकर सचिव संगठन एवं रोजगार सहायक संगठन के द्वारा सीईओ का का स्थानांतरण अन्य स्थान पर करवाने मांग को लेकर हमने एक ज्ञापन मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गौतम टेटवाल जी को दिया । ब्लाक अध्यक्ष पुखराज नागर बताया की सीईओ के द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है। तथा अनावश्यक रूप से दबाव बनाकर राशि की मांग की जाती है। एवं वेतन का अलाटमेंट होने के बाद भी समय पर वेतन भुगतान नहीं करते है। विगत माह बिना कारण के ही 10 सचिव एवं 10 ग्राम रोजगार सहायकों का वेतन राजसात कर लिया गया । साथ ही हम जनपद कार्यालय में आते है तो हमारा काम भी नहीं होता। हम रोज रोज जनपद ऑफिस के चक्कर लगा कर थक गए है साथ ही जनपद पंचायत से तीन कम्प्युटर ऑपरेटर भगवानसिंह पुष्पद , अशोक बैरागी , देवीसिंह दांगी और एक भ्रत्य अजय पुष्पद को बिना कारण के ही सीईओ साहब द्वारा हटा दिया है। जो कि रात दिन मेहनत करके कार्य करते थे। जनपद में कर्मचारी नहीं होने के कारण हमारा कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। जिसके कारण ग्रामीण जन सीएम हेल्पलाईन एवं अन्य प्रकार की शिकायतें कर रहे हे हमारी मांग हे कि सीईओ को यहां से हटाया जाय। मंत्री गौतम टेटवाल ने सचिवो एवं रोजगार सहायकों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
वहीं जनपद पंचायत सारंगपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि समग्र आईडी से आधार को लिंक करने का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतो के सचिव एवं रोजगार सहायकों के द्वारा यह कार्य पूर्ण नहीं किया गया है इनके द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर महोदय के निर्देश पर 10 ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायकों का वेतन रोका गया है। बाकी सब का भुगतान समय पर किया जाता है।