मंत्री टेटवाल ने किया आसारेटा में उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का भूमिपूजन ।
मंत्री टेटवाल ने किया आसारेटा में उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का भूमिपूजन ।
राजगढ़//
प्रदेश के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के मंत्री गौतम टेटवाल ने सोमवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर विकासखण्ड के ग्राम आसारेटा पंवार में 65 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री टेंटवाल ने कहा कि आसारेटा में अस्पताल का भवन बन जाने का बाद गांव में ही इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी अब इलाज कराने के लिए इस क्षेत्र के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर किरण वाडिया, सारंगपुर बीएमओ डॉक्टर डी बड़ोदिया, सरपंच कपिल परमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश बेस, पूर्व सरपंच मनोहर सिंह परमार, जगदीश सिंह राजपूत, रघुराज सिंह सोलंकी, मुकेश परमार,माखनसिंह परमार,मनोज शर्मा,महादेव परमार सहित नागरिक गण उपस्थित थे।