अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब।
गार्ड ऑफ ऑनर देकर हुआ आर्मी जवान का अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि।
सीआरपीएफ के जवान शिवप्रसाद भिलाला का निधन।

सारंगपुर//

सारंगपुर में शनिवार रात्रि में सड़क दुर्घटना में सारंगपुर निवासी सीआरपीएफ जवान शिवप्रसाद भिलाला (38) का निधन हो गया। इनके निधन से शहर सहित अंचल में शोक की लहर दोैड़ गई। जानकारी के अनुसार तारागंज जोड़ पर अपने खेत से लोट रहे श्री भिलाला को सारंगपुर की और से पचोर की तरफ जा रही स्वीप्ट कार क्रमांक एमपी 39 जेडएस 4212 ने टक्कर मार दी। जिससें वह गंभीर घायल हो गए। घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लाया गया, जिन्हें शाजापुर अस्पताल में रैफर किया गया। लेकिन पनवाड़ी-सुनेरा के बीच उनका निधन हो गया। रविवार सुबह उनका अंतिम संस्कार उनके पृतक गांव नरसिंहगढ के जामुनिया जोहार गांव में किया गया। जिसमें सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी एवं सारंगपुर तथा नरसिंहगढ़ थाना का फोर्स मौजूद रहा और गार्डर आफ आर्नर दिया गया।
19 वर्षो से सीआरपीएफ में सेवा दे रहे थे भिलाला
मृतक जवान भिलाला के बडे भाई उज्जैन संभाग भिलाला समाज अध्यक्ष पटवारी दशरथ भिलाला ने बताया कि मेरे छोटे भाई शिवप्रसाद भिलाला बीते 19 वर्षो से सीआरपीएफ में सेवाए दे रहे थे। इसके पहले वह असम में सेवाए दे रहे थे और एक वर्ष पहले भोपाल में स्थानांतरण हुआ था। कल 4 नवंबर को हवलदार के पद से उनकी पदोन्न्ति होने वाली थी। लेकिन उससे पहले वह हमे छोड कर चले गए। उल्लेखनीय है कि उनकी पत्नी अनिता भिलाला जिला पंचायत राजगढ़ के वार्ड 17 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित है। उनके तीन पुत्र राजवीर, कार्तिक और यश है, जिन्होंने अपने मृतक पिता का मुखाग्नि दी। शवयात्रा में सीआरपीएफ भोपाल के डीआइजी, सीजी रेंज के अधिकारी एवं नरसिंहगढ एसडीओपी उपेंद्र भाटी, सारंगपुर थान प्रभारी आकांक्षा हाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, उपाध्यक्ष पृवत यादव, खुर्सीद मेव, प्रेम सिंह परिहार, रोशन खत्री मौजूद रहे।