सारंगपुर में अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर पत्रकार सलमान अली कि की हत्या
सारंगपुर में अज्ञात हमलावर ने पत्रकार सलमान अली को मारी गोली । मौके पर हुई मौत
सारंगपुर//
राजगढ़ जिले के सारंगपुर में अज्ञात हमलावर के गोली मारने के कारण पत्रकार की मौत हो गई l
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सारंगपुर में सिविल अस्पताल रोड पर जनपद पंचायत के सामने रात्रि करीब 9:00 बजे अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार सलमान अली 32 वर्ष के सिर पर गोली मार दीl जिसमे गंभीर रूप से घायल अवस्था में जब उसे सामने स्थित सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दियाl
सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा हाडा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अज्ञात हमलावरों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगाl आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच करके घटना में शामिल बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार करेंगेl बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर आए 3 लोगो ने गोली चलाईl
पिछले वर्ष भी हुआ था सलमान पर जान लेवा हमला।
पिछले वर्ष 9 फरवरी 2023 को सिविल अस्पताल रोड पर स्थित अपने कार्यालय में बैठे सलमान अली पर आपसी रंजिश के चलते 4,5 बदमाशों ने चाकू और तलवार से हमला कर दिया था जिसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया था लंबे समय उपचार के बाद स्वस्थ होने के बाद सलमान अली पत्रकारिता कर रहे थे।