गरबों और चुनर यात्रा से करेंगे मां की अराधना, कई देवी मंदिरों में आज होगी घटस्थापना

पार्षदों के साथ दुर्गा माता मंदिर पहुंचे नपाध्यक्ष, सफाई कर्मियों को मंदिर व्यवस्था के दिए निर्देश

शक्ति की भक्ति


सारंगपुर

गुरुवार नवरात्रि शुरुआत के साथ ही पूरा शहर भक्ति की शक्ति के रंग में डूबने की तैयारी में लगा हुआ, ऐसे में देवी मंदिरों, गरबा, पंडाल व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल द्वारा वार्ड 16 सुदर्शन नगर सहित नगर के माता मंदिरों का निरीक्षण कर सफाई दारोगा, विद्युत व्यवस्था कर्मियों को व्यवस्था सुचारू करने के दिशा निर्देश दिए। नपाध्यक्ष ने मंदिर समितियों को आश्वासन दिया है की नो दिनों चलने वाली मां की शक्ति की भक्ति की अराधना में नगर पालिका द्वारा पूरे शहर चौक चौराहे पर सजे देवी पांडलो पर सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। बता दे की नवरात्र, दशहरा, दीपावली के पहले बाजार में उत्साह बना हुआ है। कल से नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है। एक तरफ हजारों श्रद्धालु माता की भक्ति में लीन होंगे वहीं आकर्षक पंडालों में मां भगवती का आगमन होगा। श्रद्धालु गरबे, चुनरी यात्राओं सहित अन्य तरीकों से माता की अराधना करेंगे। कई मंदिरों में घट स्थापना के साथ ही माता की आराधना का सिलसिला शुरू हो जाएगा। तैयारी चल रही है। मंदिरों में साफ सफाई और रंगाई कार्य पूरे हो चुके है।

व्यापारियों में दिख रहा उत्साह, व्यापार चमकने की उम्मीद :

नवरात्रि पर्व से बाजार में नए सामान सहित अन्य वस्तुओं की खरीदी बिक्री शुरू हो जाएगी। हिंदू समाज द्वारा पूरे जोश और उत्साह से नवरात्र पर्व मनाए जाने की तैयारी की गई है। इसलिए व्यापारियों को भी उम्मीद है कि इस बार नवरात्र से शुरू हो रहा पर्व दीपावली तक बाजार में धन की वर्षा करेगा। उससे बाजार में रौनक अधिक दिखाई देगी। व्यापारियों, आम लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। नवरात्र से खासकर कपड़ा, इलेक्ट्रानिक, सराफा, ऑटोमोबाइल्स सेक्टर को विशेष उम्मीद है।

चुनरी यात्राओं के आयोजन में आकर्षण :

नगर में श्रद्धालुओं द्वारा भैंसवा बिजासन मंदिर में माता को चुनरी भेंट करने के आयोजन के साथ साथ, शहर में विराजित प्राचीन माता मंदिरों कई सामाजिक संगठन, समाज और युवा आयोजन की तैयारी कर रहे है। श्रद्धालु पैदल 20 किमी तक जाकर माता को चुनरी भेंट करेंगे। नगर में सुदर्शन नगर, अंबे माता मंदिर, बस स्टेंड, विनायक स्टेंड सहित कई स्थानों पर माता की अराधना गरबा के माध्यम से होगी।

देवी मंदिरों में होगी घटस्थापना :

हिंदू समाज में माता की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। नगर अंचल के लगभग में सार्वजनिक पंडाल और प्रतिमा की स्थापना के साथ प्राचीन लालमता मंदिर गाडरी वाडा चौक, मालवीय मोहल्ला, देवी मंदिरों पर आज अमावस्या पर ज्वारे की बाड़ी के साथ मां के समक्ष घटस्थापना की जाएगी। जिसमे सामाजिक लोगों के साथ बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे।