संझा प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर राज्य मंत्री ने ली शिक्षक शिक्षिकाओं की बैठक । 1 अक्टूबर को होगा संझा प्रतियोगिता का विधानसभा स्तरीय आयोजन
संझा प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर राज्य मंत्री ने ली शिक्षक शिक्षिकाओं की बैठक ।
1 अक्टूबर को होगा संझा प्रतियोगिता का विधानसभा स्तरीय आयोजन
सारंगपुर //
मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने गुरुवार शाम को ब्लॉक कॉलोनी स्थित सेवा सदन कार्यालय में विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं की बैठक की गई। बैठक में राज्य मंत्री श्री टेटवाल ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को कहा कि भारत देश मे सनातन काल से कुंवारी कन्याएं अच्छा वर पाने के लिए शिव पार्वती को आराध्य मानकर मकान की दीवारों पर गाय के गोबर से संझा के रूप में विभिन्न आकृति बनाती है। इन प्राचीन परंपराओं को लोग भूले नहीं तथा इस परंपरा को आने वाली पीढी याद रखे इसको लेकर दिनांक 01अक्टूबर को संझा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा साथ ही गीत गायन प्रतियोगिता भी की जाएगी जिसकी तैयारी हेतु बैठक सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से राय लेकर इसको अच्छा कार्यक्रम बना सके इसके लिए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई इस दौरान आचार्य सुशील व्यास नगर पालिका उपाध्यक्ष भावना वर्मा उत्कृष्ट प्राचार्य सुरेश बिरमाल, प्राचार्य शिवलाल मालवीय ,प्राचार्य बबीता मिश्रा बाबूलाल जाटव गंगाराम वर्मा द्रौपदी कतिया वंदना शर्मा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।