धनतेरस, दीपावली पर बाजार में बरसेगा धन, तैयारी में जुटे व्यापारी। दो करोड़ से अधिक के व्यापार की उम्मीद, ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स से चमकेगा बाजार। Dipawali market
धनतेरस, दीपावली पर बाजार में बरसेगा धन, तैयारी में जुटे व्यापारी।
दो करोड़ से अधिक के व्यापार की उम्मीद, ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स से चमकेगा बाजार।
सारंगपुर
यह सप्ताह व्यापारियों के लिए अच्छा रहेगा। पुष्य नक्षत्र, के बाद धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजार में अच्छे कारोबार का उछाल आएगा। व्यापारी इन त्योहारों पर अच्छे कारोबार की उमीद कर रहे हैं। दुकानों की साज सज्जा के साथ ही नए वेरायटी की सामग्रियों का स्टोर किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह की ईनामी योजनाएं भी जारी की जा रही हैं। सारंगपुर बाजार कारोबार में चमक खरीदारी को लेकर बेहद शुभ माने जाने वाले धनतेरस से होगी। 29 अक्टूवर को दो दिन ही शेष बचे हैं, इसलिए व्यापारी इसकी अंतिम तैयारी में व्यस्त हैं। धनतेरस 29 अक्टूबर, दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ये दोनो त्योहार भी खरीददारी को लेकर बेहद शुभ माने जाते हैं। इन शुभ दिनों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न सेक्टर के व्यापारियों द्वारा तरह तरह के इनामी उपहार की योजनाएं भी लागू की गई हैं। सबसे अधिक ग्राहकी ऑटोमोबाइल, ज्वेलरी, मोबाइल तथा प्रापर्टी को जताई जा रही है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में ज्यादा रुझान :
वाहनों की खरीदी को लेकर लोग शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हैं। इसलिए वाहनों की खरीदी का सबसे अधिक क्रेज धनतेरस व दीपावली में रहता है। कारोबारियों द्वारा भी इस अवसर पर तरह तरह के छूट व ईनामी योजनाएं लागू की जाती हैं। जानकारों की माने तो ऑटो मोबाइल डीलर पर एडवांस बुकिंग जारी है।
दो पहिया वाहनों की भी बेहतर ग्राहकी :
दो पहिया वाहनों के साथ ही चार पहिया वाहनों के बिक्री इन शुभ नक्षत्रों में बेहतर होने की उमीद जताई जा रही है। बुकिंग ज्यादातर लोगों द्वारा पहले से ही शुरू कर दी गई है, चार पहिया वाहनों में फाइनेंस कंपनियों द्वारा डाउन पेमेंट, फाइनेंस की मार्जिन मनी योजनाएं ग्राहकों को काफी लुभा रही हैं, शहर में कम बजट वाले लोग भी चार पहिया वाहन का सपना साकार करने में लगे हैं।
बोले व्यापारी
ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस बार बेहतर ग्राहकी की उमीद है। ग्राहकों द्वारा एडवांस बुकिंग की जा रही है। लो डाउन पेमेंट फाइनेंस मार्जिन मनी का खासा असर है, लोग काफी कम राशि जमा कर वाहन फाइनेंस में वाहन क्रय कर रहे हैं।
संचालक मोटर्स
सोने चांदी के दाम लगातार बढने से इस बार कुछ निराशा दिख रही है। दाम में गिरावट न आ जाए इस डर से ज्यादा इन्वेस्ट करने में हिचक हो रही है, फिर भी तैयारी जारी है, बेहतर ही होगा।
ज्वेलर्स
पुष्य नक्षत्र, धनतेरस व दीपावली में अच्छा कारोबार होगा। हमारी तैयारियां अंतिम चरण में है। ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिये जा रहे हैं। मोबाइल में जीरो फायनेंस सुविधा भी दी जा रही है, इसलिए अच्छी ग्राहकी होगी।
मोबाइल दुकान
इस सप्ताह बाजार में अच्छा व्यापार आएगा। धनतेरस व दीपावली को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। हमारे यहां इलेक्ट्रानिक्स सामग्रियों की ढेर सारी वेरायटी है। इनामी योजनाएं भी हैं।
इंटरप्राइजेज