BCCI कॉन्ट्रैक्ट: अक्षर और कुलदीप को मिलेगा 5-5 करोड़ का तोहफा, कॉन्ट्रैक्ट में हो सकता है बड़ा बदलाव
BCCI: टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के लिए पिछला एक साल शानदार रहा है और जहां भी मौका मिला, वहां इन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन से टीम को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. अब इनमें से 2 खिलाड़ियों का प्रमोशन होने वाला है, जिससे इनकी कमाई में बड़ा इजाफा हो जाएगा. ये दो खिलाड़ी हैं स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल और धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव. जानकारी के मुताबिक, इन दोनों खिलाड़ियों को BCCI के नए कॉन्ट्रेक्ट में प्रमोशन मिल सकता है, जिसके बाद इनकी सालाना कमाई 5-5 करोड़ तक हो जाएगी. BCCI की ओर से हर साल पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के चुनिंदा खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिए जाते हैं, जिसके तहत अक्टूबर से सितंबर तक की अवधि के लिए इन खिलाड़ियों को अलग-अलग ग्रेड में बांटा जाता है और उन ग्रेड के अनुसार एक तय रकम दी जाती है. इस बार बोर्ड ने महिला टीम के कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान तो मार्च में ही कर दिया था लेकिन पुरुष टीम के कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान होना बाकी है.
अक्षर और कुलदीप को मिलेगा A ग्रेड?
माना जा रहा है कि कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं और इसमें इन दो खिलाड़ियों का प्रमोशन भी अहम है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले एक साल में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन में आए जबरदस्त उछाल और आने वाले वक्त में इनकी अहमियत को देखते हुए कुलदीप और अक्षर को प्रमोट किया जा सकता है. पिछले कॉन्ट्रेक्ट के तहत अक्षर और कुलदीप बी ग्रेड में थे, जिसके तहत उन्हें साल के 3 करोड़ रुपये मिले. अब उन्हें ग्रेड-A में प्रमोट किया जा सकता है, जिसके तहत उन्हें 5 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे.
वर्ल्ड कप-चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल
अक्षर और कुलदीप ने पिछले एक साल में टीम इंडिया की सफलता में अहम भूमिका निभाई है. ये दोनों ही खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. दोनों ने इन खिलाबी सफलताओं में बड़ी भूमिका भी निभाई थी. अक्षर ने जहां दोनों टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से कमाल किया था, वहीं कुलदीप लगातार विकेट झटकते रहे. हालांकि, इसमें से T20 वर्ल्ड कप का प्रदर्शन मौजूदा कॉन्ट्रेक्ट अवधि से पहले आया था. लेकिन इस प्रदर्शन का इनाम बोर्ड की तरफ से मिलना तय है. साथ ही दोनों ही तीनों फॉर्मेट में टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं.