उत्कृष्ट विद्यालय में 136.50 लाख की लागत से बनेगे सात अतिरिक्त कक्ष, छात्रों को होगी सुविधा
सचित्र एसआरपी 10 उत्कृष्ट विद्यालय में मिलेगी सुविधा।
न्यूज, सारंगपुर।
सरकार शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूलों में लगातार सुविधाए बढाने पर ध्यान दे रही है। इसी के चलते सारंगपुर विधायक और प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल की अनुशंसा पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक के दो स्कूलों में 15 अतिरिक्त कक्ष बनाने के लिए राशि स्वीकृत की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सारंगपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुल 07 अतिरिक्त कक्ष निर्माण जिसकी कुल लागत 136.50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। जबकि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोर सारंगपुर में कुल 08 अतिरिक्त कक्ष निर्माण जिसकी कुल लागत 156 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति की गई है। इस संबंध में उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुरेश विरमाल ने बताया कि विद्यालय में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण होने से निश्चित रुप से छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में सुविधाओं में बढोत्तरी होगी और समस्याओं का भी निदान होगा।