राजगढ़ में राजयोग महादेव मंदिर पर हुई कलश स्थापना, आज होगा भंडारा।

राजगढ़ में राजयोग महादेव मंदिर पर हुई कलश स्थापना, आज होगा भंडारा।
राजगढ़।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व को जिले वासियों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, सूर्योदय के साथ ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं मंदिरों में महा अभिषेक, महाप्रसादी व भंडारे के आयोजन भी चलते रहे। वही जिले के सभी शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिव बारात के आयोजन भी देखे गए।जिसमें हजारों शिव भक्तों ने शामिल होकर शिव बारात का स्वागत किया।साथ ही राजगढ़ नगर के मध्य में अस्पताल रोड के पार्क में स्थित राज योग महादेव मंदिर पर विधि विधान व विशेष पूजा अर्चना के बाद महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कलश चढ़ाया गया। तीन दिवस से चल रही तैयारी व विशेष पूजा अर्चना के साथ 25 फरवरी को कलश की प्राण प्रतिष्ठा की गई इसके बाद 26 फरवरी को महा अभिषेक के साथ संध्या काल में 56 फीट ऊंचे शिखर पर कलश स्थापना की गई वहीं आज मंदिर समिति के माध्यम से भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।जिसमें हजारों लोगों के महाप्रसादी में शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है।