राजस्‍व महा अभियान में लापरवाही

15 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस

राजगढ 

अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी सांरगपुर  संजय उपाध्‍याय ने राजस्‍व महा अभियान अंतगर्त नक्‍शा तरमीम कार्य में लापरवाही बरतने पर 15 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। नोटिस का संतोष जनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध एक वेतनवृद्धि रोकने की एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। जिन पटवारियों  को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उनमें संतोष सिसोदिया, रामकृष्‍ण यादव,  बनवारी मीणा,  राजेश पाटीदार, रोहित यादव, अरशद खान, गजेन्‍द्र सेंगर,  मोहन गौड़,  रवि तिवारी,  गोवर्धन नागर, सुश्री सीमा दांगी, सुश्री निर्मला शर्मा,  धर्मेद्र कुशवाह,  बनवारी गुप्‍ता एवं  धर्मेंद्र स्‍वर्णकार शामिल हैं।