प्राकृतिक फूलों की रौनक आर्टिफिशियल पर भारी, लक्ष्मी पूजन के समान में हुई बढ़ोतरी
बाजार की बढ़ी चहल पहल, सजावटी सामानों की बिक्री हुई तेज।

सारंगपुर//

दीपोत्सव पर्व के नजदीक आने के साथ ही शहर के बाजारों में फूलो की अच्छी मांग देखने को मिल रही है। फूलों का व्यवसाय करने वालों ने भी ग्राहकों की डिमांड के लिहाज से पर्याप्त मात्रा में फूलों की बुकिंग करवा रखी है। डिमांड बने रहने की आशंका के बीच फूलों के दामों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। 200 रुपए किलों में बिकने वाले गेंदे की कीमत 300- 350 रुपए कर दी गई है। वहीं धनतेरस और दीवाली के दिन इसकी कीमत 400 से 500 रुपए किलों रहने की जानकारी भी फूल कारोबारी बता रहे हैं। बस स्टैंड के समीप फूलों का व्यापार करने वाले वार्ड 15 के पार्षद राकेश पुष्पद ने बताया कि दीवाली के चलते लोग अपनी दुकानों व घरों को सजाने फूलों की माला बनवा कर ले जा रहे हैं। फूल को लक्ष्मी पूजन के लिए भी अच्छा माना गया है। ऐसे में दीपोत्सव तक इनकी डिमांड बनी रहने की पूरी संभावना बनी हुई है। व्यपारी अंबाराम पुष्पद का कहना है की उन्होंने अभी से बड़ा आर्डर बुक कर रखा है, ताकि दीवाली पर्व तक उनकी दुकान से कोई भी ग्राहक वापस न लौट पाए। फूल कारोबारियों के अनुसार भले ही चाइना आयटम और आर्टिफिशल साज सज्जा के सामानों की विभिन्न वेरायटियां बाजार में आई हो, लेकिन खासकर सनातक संस्कृति पर विश्वास रखने वालों की पहली पसंद प्राकृतिक फूल भी बने हुए हैं।
त्योहार के शुरूआती बाजार पर गौर करें तो धनतेरस और लक्ष्मीपूजन के दिन भी प्राकृतिक फूलों की ही अधिक डिमांड व बिक्री होने का पूरा अनुमान है। लोगों ने आर्टिफिशल सामग्री से दूरी बनाते हुए प्राकृतिक फूलों से ही घर आंगन और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए फूलों की अभी से बुकिंग करवानी शुरू भी कर दी है।

25 से 30 प्रतिशत बढ़े दाम :

फूल कारोबारी संजय पुष्पद व रोहित पुष्पद के अनुसार इस समय गुलाब का फूल 300 रुपए से लेकर 400 रुपए तक बिक रहा है। इसी तरह गेंदे का फूल 200 से 300 रुपए किलों तक विक्रय किया जा रहा है। पिछले 15 दिन पूर्व हीं गेंदे का फूल के भाव में उछाल आया है, दाम बढ़न से दुकानदारों को भी मुनाफा हो रहा है। दुकानदारों व खरीदारों की माने तो इस बार फूल पहले से महंगा है। लेकिन उसके बाद भी अबकी बार फूलों की अच्छी मांग बनी हुई है।

कमल के फूल से होगी पूजा :

दिवाली पर पूजन के समय लक्ष्मी मॉ को प्रसन्न करने के लिए कमल के फूलों  से पुजा की जाती है। जिससे घर में सुख शांति भी बनी रहती है। घर में लक्ष्मी का प्रवेश हो सके इसलिए घर को फूलों से सजाया जाता है और फूल को लक्ष्मी पूजन के लिए भी अच्छा माना गया है।