गणेश पांडाल के सामने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मांस फेंकने से लोगों में बढ़ा आक्रोस
गणेश पांडाल के सामने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मांस फेंकने से लोगों में बढ़ा आक्रोस
गुरुवार रात्रि करीब 8 बजे के शहर के बागकुंआ टंकी हैंडपंप चौराहे पर लगे गणेश पांडाल के सामने अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मांस फेंकने के मामले में जय हिंदू राष्ट्र गणेश उत्सव समिति एवं सर्व हिंदू समाज सारंगपुर के सदस्यों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार एवं एसडीओपी को सौंपा देकर आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देते हुए महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष ओम पुष्पद एवं पार्षद राकेश पुष्पद ने कहा कि जय हिंदू राष्ट्र गणेश उत्सव समिति सदस्यों के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इसवर्ष भी गणेशजी की प्रतिमा की स्थापना बागकुआं टंकी चौराहा
पर की गई है एवं हम प्रतिदिन पूजा अर्चना पूर्ण अनुशासन के साथ करते हुए प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित करते है। उन्होंने बताया कि गुरुवार 12 सितंबर को रात्रि 7:45 से 8:15 के बीच दो अज्ञात युवक एक पालिथीन में कुछ मांस के टुकडे अपने साथ लेकर मोटर साइकिल पर सवार होकर कसाई वाड़ा रोड से आए और
श्रीगणेश पांडाल के सामने अपने वाहन की गति धीमी कर चलते वाहन पर से ही मांस के टुकड़े गणेश पांडाल के सामने फेंक वाहन को तेज गति से सिविल अस्पताल रोड की ओर ले गए। अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा श्रीगणेश
पांडाल के सामने मांस फेंकने के कारण से सर्व हिंदू समाज एवं समिति के लोगो में आक्रोश का माहोल बना हुआ हैं। समिति सदस्यों ने कहा कि आए दिन ऐसे ही कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा ऐसे गलत एवं समाज में तनाव पैदा करने वाले कार्य किये जाते है जिससे की सामाजिक तनाव बढ़ता है एवं समाज के द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों में दुविधा उत्पन्न होती है। इसके लिए आसामाजिक तत्वो पर कठोरतम कार्रवाई की जाए।