मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ के प्रांतीय महाधिवेशन में शामिल हुए मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर।

मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ के प्रांतीय महाधिवेशन में शामिल हुए मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर।
मुरैना।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुरैना में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के '25वें त्रिवर्षीय दो दिवसीय महाधिवेशन 2025' में सहभागिता कर पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि
पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं। आप सभी सत्य और निष्पक्षता के साथ समाज के उत्थान में अपनी भूमिका निभाएं तथा अपनी पत्रकारिता के माध्यम से जनता की आवाज बनकर समाज हित में कार्य करते रहें; यही शुभेच्छा है।उक्त अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने महा अधिवेशन को संबोधित करते हुऐ मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया को संगठन का कुशल मुखिया बताया।
प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने पत्रकारों के हित में ज्ञापन जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित 6 सूत्रीय मांगों का वाचन कर मुख्यमंत्री को सौंपा जिस पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एक कमेटी बनाकर अधिकारियों और शलभ भदौरिया के साथ बैठक करके सभी मांगों को पूरा करने का आश्वाशन दिया।