लायंस क्लब सारंगपुर के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ

*लायंस क्लब सारंगपुर के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ*
सारंगपुर//
स्थानीय राठी परिसर में लायंस क्लब सारंगपुर के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।जिसमें ब्यावरा से आए डॉक्टर दास एच. परिहार द्वारा आयुर्वेद एवं मर्मदाब अर्थात टेक्नालॉजी के माध्यम से शिविर में उपस्थित लगभग १०० मरीजों की जांच कर उपचार हेतु उचित सलाह दी गई। शिविर का शुभारंभ प्रातः 11 बजे हुआ, उपस्थित चिकित्सक का स्वागत लायन अध्यक्ष प्रभा पालीवाल द्वारा किया गया। शिविर में पी. एस.मंडलोई अभिभाषक, गोवर्धन प्रसाद सक्सेना, लायन ओ. पी. विजयवर्गीय, लायन राजेंद्र पालीवाल, लायन महेश शर्मा, लायन ममता शर्मा, लायन विजय बारकीया, लायन रूपा बारकिया, लायन प्रदीप जोशी, लायन अंजलि जोशी, लायन अतुल जोशी, लायन नितिन परिहार, लायन विनय मकोडिया, लायन नीता मकोडिया, लायन दिनेश राठौर, निर्मल जैन, बी.के. चौहान एडवोकेट, ओमप्रकाश राठौर सहायक मदनलाल मालवीय आदि उपस्थित थे।