चेत्र नवरात्र में होगा भव्य 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन, मंदिर ट्रस्ट की हुई बैठक सारंगपुर।

चेत्र नवरात्र में होगा भव्य 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन, मंदिर ट्रस्ट की हुई बैठक
सारंगपुर।
मालवांचल की प्रसिद्ध शक्ति पीठ माँ -बिजासन- धाम- भैंसवा- कलाली माताजी का भव्य दिव्य अलौकिक मंदिर निर्माण 30 करोड रुपए की लागत से होने वाला है और यह मंदिर दान की राशि से ही बनेगा इसका संकल्प माँ बिजासन परिवार द्वारा लिया गया है। संकल्प से सिद्धि की इस यात्रा का माध्यम 108 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ को बनाया गया है, हर वर्ष की तरह चौथे वर्ष की तैयारिया माँ बिजासन परिवार द्वारा प्रारंभ कर दी गई है l लगातार 5 वर्षों तक भव्य दिव्य 108 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ करने का लक्ष्य है। सभी देवी देवताओं का आवाहन होगा और भव्य मंदिर का निर्माण होगा। जो आस्था भक्ति का प्रमुख केंद्र मालवा अंचल के लिए युग युगांतर तक भावी पीढी के लिए प्रमुख धार्मिक केंद्र रहेगा। इस केंद्र से शिक्षा, योग, वैदिक ज्ञान, धर्म, सनातन, संस्कृति, चिकित्सा पद्धति, पर्यावरण के प्रति सकारात्मक, सर्वे भवंतु सुखिन: भाव का संदेश प्रसारित होगा।
मंदिर ट्रस्ट की बैठक हुई
मंदिर परिसर में रविवार को मां बिजासन ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें सांसद रोडमल नागर, कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवनारायण नागर, एसडीएम रोहित बम्होरे, तहसीलदार आकाश शर्मा, , जनपद पंचायत सीईओ कृपाल पैरवाल, हल्का पटवारी राधेश्याम भिलाला सहित अधिकारी-जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक के दौरान सांसद श्री नागर ने कहा कि यज्ञ में समस्त व्यवस्था बेहतर बनाने का प्रयास करे और मंदिर को भव्य बनाने का हमारा संकल्प है जो सभी भक्तों के द्वारा पुरा किया जाएगा। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि माता के दरबार में लगने वाले मेले में समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंध की जाए और ट्राफिक व्यवस्था, सफाई, सुविधा घर, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था नियमानुसार हो ताकि आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक में हेमराज नागर, सरपंच कुलदीप नागर,गिरवर भंडारी, राम धाकड़ भी उपस्थित थे। बैठक का संचालन हेमराज नागर ने किया तथा आभार सरपंच कुलदीप नागर ने माना। कलेक्टर डा. मिश्रा ने मां बिजासन की पूजा अर्चना कर माता से जिले में सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की। वही सांसद एवं कलेक्टर ने मंदिर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और चल रहे मंदिर निर्माण स्थल का जायजा लिया।