त्योहारों को लेकर सारंगपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
थाना प्रभारी ने शहरवासियों से की सद्भावना से त्योहार मनाने की अपील

सारंगपुर।
पांच दिवसीय रंगारंग होली उत्सव, रमजान व ईद के पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न् कराने एवं शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शनिवार शाम सारंगपुर पुलिस द्वारा फ्लैगमार्च निकाला गया। थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया के नेतृत्व में पुलिस में फ्लैग मार्च निकाल कर नगर में अमन एवं शांति का माहौल बनाए रखने की अपील करते हुए अफवाहों से बचने को कहा। फ्लैग मार्च थाना परिसर से आरंभ होकर, एबी रोड, बस स्टैंड, महाराणा प्रताप चौराहा, नज़ीमाबाद, भेरू दरवाजा, सदर बाजार सहित आदि स्थानों पर होकर पुन: थाना परिसर पर आकर समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च के माध्यम से थाना प्रभारी बामनिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी आगामी पर्वों को आपसी भाई चारे के साथ मनाए। शरारती, अराजक असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें और उनकी सूचना पुलिस प्रशासन को तत्काल दें, ताकि उनके विरुद्ध कडी से कड़ी कार्रवाई की जा जाए। फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया, उपनिरीक्षक गूंजा जमादार, उपनिरीक्षक रामेश्वर प्रसाद मिश्रा, उप निरीक्षक जीएल परस्ते, पीएल ठाकरे, सहायक उपनिरीक्षक हरिनारायण यादव, रवि प्रताप बिमल, सुरेन्द्र सिंह, आनंदी भिलाला,  प्रधानारक्षक सतीश परमार, गजराज सिंह बना, अतुल मौर्य, सत्येंद्र रघुवंशी, विशाल, रीना राठौर, पूजा डोडिया, पूजा सिंह, मिथुन, कमल गुर्जर, राकेश सिंह, राजकिशोर गुर्जर सहित थाना पुलिस टीम के जवान शामिल रहे।
आम जनता में सुरक्षा का भाव बढाने पर जोर
थाना प्रभारी बामनिया ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य अपराधियों में भय उत्पन्ना करना और आम लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता से जनता में आत्मविश्वास बढेगा। पुलिस प्रशासन की यह कवायद है कि थाना क्षेत्रों में की जा रही है, जिससे नागरिकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विश्वास मजबूत होगा। पुलिस जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं।
..