नगर में जगह -जगह खुले पड़े है बिजली के ट्रांसफार्मर
नियमानुसार सड़क किनारो पर लग ट्रांसफार्मरों के आसपास लगना चाहिए जाली

न्यूज, सारंगपुर।

नगर में कई जगह बिजली के ट्रांसफार्मर खुले पड़े है, जो हादसों का निमंत्रण दे रहे है। खुले ट्रांसफार्मरों से नगर में पहले भी कई बार हादसे हो चुके है। विद्युत कंपनी इस आंेर ध्यान नहीं दे रही है। गौरतलब है कि नगर में जहां देखो, वहां खुले और बेतरतीब ढंग से ट्रांसफार्मर नजर आ जाते है। इससे हादसों की आशंका बनी रहती है। जबकि बिजली कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी इन्हे देखकर भी अनदेखा कर रहे है। नगर में जब-तब डीपी से बंदर चिपककर मरने की घटनांए सामने आती रहती है। डीपी के समीप कूड़ा-कचरा भी पसरा रहता है। कचरे में आग लगने की आशंका भी बनी रहती है। कई जगह पर डीपी के आस-पास मकान भी बने है जिनको हमेशा डर बना रहता है। साथ ही ट्रांसफार्मर के नजदीक पेड लगे है। नगर के भल्ला कॉलोनी, भल्ला कॉलोनी के सामने, ब्लॉक कालोनी हनुमान मंदिर के समाने, अस्पताल रोड, किलागेट के पास सहित अधिकतर जगह ऐसी स्थिति देखी जा सकती है। नगर के नागरिक राकेश भिलाला, सचिन गुर्जर आदि ने इस अव्यवस्था को जनसुरक्षा के मुद्धेनजर सुधारने की मांग की है।
कुछ जगहों पर ही लगाई है जाली
गौरतलब है कि विद्युत कंपनी द्वारा नगर में दर्जनों ट्रांसफार्मरों मौजूद है जिनमें से कुछेक स्थानों पर वर्षो पहले ट्रांसफार्मर के आसपास सेफ्टी के लिए जाली लगाई गई थी वह भी जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी है, जबकि अधिकतर स्थानों पर सेफ्टी के इंतजाम नहीं है। यदि सुधार नहीं होता है कि इस गर्मी में कोई भी गंभीर हादसा घटित हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
शहर में 100 के करीब ट्रांसफार्मर
विद्युत वितरण कंपनी स्थानीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में 100 के करीब ट्रांसफार्मर है। जिनमें से जो 200 केव्हीए के ट्रासंफार्मर लगे है उनके आसपास जालियां लगी होने की बात बताई गई है, जबकि अन्य कुछेक 100 केव्हीए पर भी जाली लगी होना बताया गया।
बोले जिम्मेदार
पूर्व में ट्रांसफार्मरों के आसपास सेफ्टी जाली लगाई गई थी। पुन: सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाएंगे।
अरविंद रानोलिया, सहायक यंत्री, मप्रमक्षेविविकं, सांरगपुर।
..