ग्रीष्मकाल के दौरान कहीं भी पेयजल की दिक्कत न हो जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरूस्त रहें - सांसद रोडमल नागर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न । पुलिस अधीक्षक के कार्यों की की गई सराहना

ग्रीष्मकाल के दौरान कहीं भी पेयजल की दिक्कत न हो
जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरूस्त रहें
- सांसद रोडमल नागर
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
अपराधियों की धरपकड़ एवं समाज सुधार कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक के कार्यों की सहराहना
राजगढ //
सांसद रोडमल नागर की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में समूचे जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में कहा गया कि गर्मी के मौसम में कहीं भी पेयजल की दिक्कत न हो इस बात का ध्यान रखा जाए। बैठक में सांसद नागर ने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात के लिए सजग रहें कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में लापरवाही न हो। मैदानी क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य अमला मौजूद रहे। साथ ही जिले में दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता रहे। बैठक में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष चन्दर सिंह सौंधिया, विधायक राजगढ अमर सिंह यादव, विधायक खिलचीपुर हजारीलाल दांगी, विधायक नरसिंहगढ मोहन शर्मा सहित कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी एवं समिति सदस्य मौजूद थे।
बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल योजनाओं के कार्यो में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि सिंचाई के पानी एवं पेयजल का दुरूपयोग करने वालो के विरूद्ध भी कड़ाई से कार्यवाही की जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज का भवन निर्माण प्रगति पर है। नर्सिंग महाविद्यालय के लिए भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है एवं आवश्यक बजट की मांग की गई है। जिले में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ब्यावरा में ट्रामा सेंटर के लिए प्राकलन तैयार किया गया हैं। जिले में महिला चिकित्सकों के पदों की पूर्ति के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। बैठक में आयुष विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विभाग की देवारण्य योजना में किसानों को औषधियों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि योजना से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना की समीक्षा के दौरान कहा गया कि जिले में सडकों के किनारों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जिले में विद्युत संधारण कार्य की समीक्षा की गई। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विद्युत संबंधी व्यवस्था से आम लोगों को कोई दिक्कत न आए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। जिले में गेहूं उपार्जन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान समिति सदस्यों ने गेहूं उपार्जन पर प्रति क्विटल 175 रूपये बोनस प्रदान करने की घोषणा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। बैठक में कलेक्टर द्वारा सामाजिक सहायता पेंशन अंतर्गत जिन हितग्राहियों की आधार कार्ड में उम्र सही दर्ज नहीं थी उनकी मेडिकल आधार पर सही उम्र का आकलन कर पेंशन स्वीकृत करवाने के कार्य की सराहना की। इसी प्रकार जिले में अपराधियों को पकड़ने एवं समाज सुधार के क्षेत्र के पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य की पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा की सराहना की गई। इस दौरान जल जीवन मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग, प्रधानमंत्री शहरी एवं गामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, विद्युत विभाग एवं गेहूं उपार्जन कार्य की समीक्षा की गई। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।