मौसम बदलते ही ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या सारंगपुर अस्पताल में ओपीडी पहुंची 500 पार

मौसम बदलते ही ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या
सारंगपुर अस्पताल में ओपीडी पहुंची 500 पार
सारंगपुर
मौसम में जैसे ही बदलाव देखने को मिला वैसे ही अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। जो ओपीडी 300 से 350 मरीजों में सिमटकर रह जाती थी अब उसी ओपीडी में मरीजों की संख्या 500 पार तक पहुंचने लगी है।
सुबह होते ही अस्पताल में मरीज उपचार के लिए कतार में नजर आने लगे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकांश मरीजों में सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे है। जिनका डॉक्टरों के द्वारा उपचार कर दवाईयां दी जा रही हैं। जिस भी मरीज को सर्दी, खांसी या बुखार हो रहा है। वह पांच से सात दिन में ठीक होता है। इससे कम समय में कोई भी मरीज ठीक होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। वहीं, जिस घर में किसी एक व्यक्ति को यदि सर्दी या खांसी है तो उस घर में अन्य लोगों में भी उसके लक्षण दिखाई देने लगे हैं जिसके चलते मरीजों की संख्या अस्पताल में प्रतिदिन बढ़ रही है। मौसम यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में यह ओपीडी 800 पार तक जा सकती है क्योंकि विगत वर्षों के आंकड़ों की बात की जाए तो जब जब मौसम बदला है तब तब ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। एक दिन में 800 से अधिक मरीज अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंचे हैं।
मौसम के कारण नहीं बैठ पारहा है शारीरिक संतुलन :
मौसम के उतार चढ़ाव के चलते लोगों का शारीरिक संतुलन नहीं बन पा रहा है। क्योंकि सुबह और शाम तापमान में गिरावट आने के कारण सर्दी देखने को मिलती है। वहीं, दोपहर में तेज धूप के कारण गर्मी लगती है जिसके चलते शरीर मौसम के साथ तालमेल नहीं बिठा रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं। शासकीय अस्पताल के साथ निजी अस्पताल में भी मरीज देखने को मिल रहे हैं। चिकत्सक तस्लीम मंसूरी का कहना है कि मौसम बदलते ही ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अधीक्षक चौहान का कहना है कि अस्पताल में 500 के आसपास मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं जिन्हें उपचार के बाद दवाइयां दी जा रही हैं। फिलहाल पर्याप्त दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं। अस्पताल में जिन दवाओं की कमी है। आवश्यकता पड़ने पर डिमांड जिले को भेज दी जाएगी जिससे मरीजों को परेशान न हो।
संपर्क में आने से फैलता है संक्रमण
सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो सर्दी और खांसी लोगों के संपर्क में आने से भी संक्रमण की तरह फैलती है। इसलिए डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि सर्दी खांसी होने पर मरीज मास्क का उपयोग करें, जिससे कि संक्रमण नहीं फैले।
बढ़ रहे मरीज
मौसम में सर्दी गर्मी बनी हुई है, जिससे लोग सर्दी खासी से ग्रस्त होकर इलाज कराने अस्पताल पहुंच रहे है। अभी लोगों को ठंडी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए, साथ ही खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
डॉ. मनीष चौहान अधीक्षक सिविल अस्पताल सारंगपुर