भूसा के अवैध परिवहन से वाहन चालक परेशान, क्षेत्र के सड़क किनारे उड़ रहा भूसा
राहगीर बोले उड़ रहे भूसे से सांस लेना दूभर, दुर्घटना की भी रहती आशंका।

न्यूज, सारंगपुर।

इन दिनों राजगढ़ जिले में भूसा के हो रहे अवैध तरीके से परिवहन के चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भूसा व्यापारी ट्रॉली में क्षमता से कई गुना अधिक भूसा भरकर पूरी सड़क घेरकर ट्रैक्टर वाहन बिना किसी रोक टोक के दौडाए जा रहे है। बडी दुर्घटना को न्योता देने वाले इन वाहनों पर अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वस्तुस्थिति से वाकिफ होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन मौन धारण किए है।
अकोदिया मार्ग पर उप जेल के सामने पिछले कई वर्षों से जारी भूसे का कारोबार आम लोगों व राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। वहीं संडावता के निकट भी यही आलम हे । पूरे जिले से बड़ी मात्रा में भूसे का परिवहन अन्य जिलों में किया जा रहा है इसके कारण आगामी महीनो  में राजगढ़ जिले में पशुओं के लिए भूसे का संकट खाना स्वाभाविक है ।वही क्षेत्र में भूसा किसानों व व्यवसायियों द्वारा सडक किनारे थ्रेसर मशीन और भूसा मशीन चलाई जा रही है। इससे उडने वाला भूसा मार्ग के राहगीरों के लिए बडी समस्या बना हुआ है। भूसा की धूल लोगों की आंखों में भर रही है। लोगों का कहना है कि भूसे के बारीक कण हवा में उडकर लोगों की आंखों में भर रहे हैं। जिससे राहगीरों का सांस लेना दूभर हो रहा है। जिले  में सैकड़ों जगहों पर लाखों क्विटल भूसे का स्टॉक है। जो यहां से ट्रकों में भरकर राजस्थान व महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। लोडिंग व अनलोडिंग से जमकर वायु प्रदूषण हो रहा है। प्रशासन कार्रवाई करने की बजाए मुझे दर्शक बना हुआ है। सारंगपुर सहित कई गांवों तक भूसे की धुंध छाई हुई देखी जा सकती है। भूसा व्यवसाई को इन दिनों खेतों में भूसा नहीं मिल रहा है। तो वह फसल के अवशेषों को खरीदकर मशीनों से भूसा बनाकर बेच रहे हैं। इससे आमजन के लिए समस्या हो रही है। उल्लेखनीय है  कि फरवरी  महीने से ही  फसल की कटाई शुरू हो गई है। इसके बाद फिर से यहां दिन रात भूसे की लोडिंग व अनलोडिंग बेरोक टोक जारी हे । मार्च महीने में याद और अधिक होगी।समय रहते अधिकारियों ने इस गतिविधि पर रोक नहीं लगाई तो आस पास के गांवों के ग्रामीण सांस के रोगी बन जाएंगे। 
वाहन चालकों की आंखों में भरता है भूसा
क्षेत्र के अधिकांश ट्रैक्टर व ट्रॉली भूसे ढोने के काम में लगे हैं और क्षमता से कहीं ज्यादा ट्रॉलियों में भूसा भर कर परिवहन कर रहे हैं। ट्रैक्टर मय ट्रॉली पूरी सडक को घेरकर चलते हैं। इससे सडक पर चलने वाले राहगीरों की आंखों में यह भूसा भरता है। इसके चलते कई बार सडक दुर्घटनाएं भी हुई है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से परिवहन पर रोक नहीं लगाई गई है।
नाबालिग चला रहे ट्रैक्टर, हादसे का डर
शहर से लगे दूसरे जिले की सीमा का फायदा उठाकर लापरवाही की सारी हदें पार की जा रही हैं। यहां ओवरलोड रेत, मूरम, मिट्टी और भूसे के ट्रैक्टर व ट्रॉली को नाबालिग चला रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की बनी सडकों से लेकर हाईवे पर ओवरलोड वाहनों की भरमार है। जब ट्रॉली खाली होती है तो नाबालिग ड्राइवर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर दौडाते हैं। इससे भी बडी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
बोले जिम्मेदार
अवैध तरीके से भूसे के परिवहन पर रोक लगाई जाएगी और धरपकड़ की कार्रवाई की जाएगी।
आकाश शर्मा, तहसीलदार, सारंगपुर।