जिला खनिज अधिकारी  मुमताज खान एवं सहायक संचालक मत्‍स्‍य  को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

राजगढ //

      जिले से सेवानिवृ‍त्‍त हुए जिला खनिज अधिकारी  मुमताज खान एवं सहायक संचालक मत्‍स्‍य भारत सिंह मीणा को शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाव‍भीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम में कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आदित्‍य मिश्रा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  महीप किशोर तेजस्‍वी, अपर कलेक्‍टर  शिवप्रसाद मण्‍डराह सहित अन्‍य अधिकारियों ने मुमताज खान एवं श्री मीणा के बेहतर कार्यकाल की सराहना की एवं उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। इस अवसर पर श्री खान एवं मीणा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मिले सराहनीय सहयोग के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुए सभी का धन्‍यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्‍याम बाबू खरे ने किया। इस दौरान कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी बडी संख्‍या में मौजूद थे।