पड़ाना कस्बे के बाजार से हटेगा अतिक्रमण लोगों ने ओटले और चतुबरे बनाकर कर लिया है कब्जा अतिक्रमण हटाने एसडीएम ने पड़ाना में किया निरीक्षण

पड़ाना कस्बे के बाजार से हटेगा अतिक्रमण
लोगों ने ओटले और चतुबरे बनाकर कर लिया है कब्जा
अतिक्रमण हटाने एसडीएम ने पड़ाना में किया निरीक्षण
सारंगपुर//
लोक निर्माण विभाग के द्वारा महत्वपूर्ण सड़क मार्गो में शामिल और राजधानी को सारंगपुर से जोड़ने वाले मऊ-तलेन मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है। मऊ से लेकर पड़ाना, आसारेटा, टिकोद व अन्य गांवो के भीतर संकरे मार्ग के चलते जाम की स्थिति निर्मित होती थी, जिसके लिए सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है और 5 की जगह पर अब 7 मीटर चोड़ा ओर सुव्यवस्थित मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें पूर्व से इस मार्ग पर आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण पसरा हुआ है। इस सड़क मार्ग में पड़ने वाले पड़ाना में आधी-आधी सड़क पर रहवासियों एवं दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा है। स्थिति यह है कि एक बड़ा और छोटा वाहन भी एक साथ क्रास होने में दिक्कते आती है। लोगों ने ओटले और चतुबरे बना-बनाकर कब्जा कर लिया है जिसके कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है। क्योंकि यह मार्ग सारंगपुर अनुविभाग को राजधानी भोपाल से जोड़ने के लिए सबसे कम दूरी का सुगम मार्ग है इसलिए यह से प्रतिदिन हजारों वाहन निकलते है, इसलिए यह चौड़ा रोड़ होना अत्यंत आवश्यक है। अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने एसडीएम से मांग कि थी, जिसके बाद एसडीएम सारंगपुर रोहित बम्होरे अतिक्रमण मुक्त मार्ग के लिए कार्रवाई शुरु कर रहे है। पिछले दिनो एसडीएम रोहित बम्होरे, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ दीपक कुमार के साथ राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग की टीम ने सड़क का निरीक्षण कर चुके है। एसडीएम ने तलेन रोड, पड़ाना के गोया रोड, सदर बाजार, गांधी चौक, बस स्टैंड, पीपली चौराहा के साथ बायपास का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अतिक्रमण की जानकारी ली। एसडीएम ने सचिव और रोजगार सहायक से मकानों के आंकड़े पूछे। एसडीएम ने कहा मैं पहली बार पड़ाना आया हूं। निरीक्षण व जांच के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के बाजार में पहुंचते ही खलबली मच गई। बाजार में रहने वाले संतोष चतुर्वेदी व सुनील गुप्ता ने कहा कि रोज-रोज जाम लग जाने से आमजन परेशान है। सड़क निर्माण के पहले अतिक्रमण हटना चाहिए।
क्या कहते है नागरिक
यहां पर जाम के कारण कई बार वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है। इसलिए जरुरी है कि अतिक्रमण को पंचायत और प्रशासन हटवाएं।
हरि धनगर, समाजसेवी।
पड़ाना में सुगम मार्ग निर्माण के लिए यह अति आवश्यक है कि मार्ग में फैले अतिक्रमण को हटाकर चोडी सड़क का निर्माण कराया जाए।
भुरु परमार, युवा कार्यकर्ता
कई बार इस ट्राफिक व्यवस्था और जाम के चलते बड़े विवाद कस्बे में हो चुके है। इसलिए हमारी मांग है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाकर चोड़ी सड़क बनाई जाए।
दिनेश परमार, अध्यक्ष, हिंदू उत्सव समिति।
कस्बे के विकास के लिए जरुरी है कि सुव्यवस्थित सड़क मार्ग का निर्माण हो। और मार्ग में पड़ने वाले अतिक्रमण पर सख्ती के साथ कार्रवाई हो। 80-90 फीसदी दुकानदार भी अतिक्रमण हटाने को तैयार है, ताकि गांव का विकास हो सके।
प्रदूम्न परमार, समाजसेवी।
हम प्रशासनिक अमले से मांग करते है कि ज्यादा व्यापारियों की इच्छा है कि अतिक्रमण हटाकर चोड़ी सड़क का निर्माण किया जाए। ग्राम पंचायत इसके लिए तैयार है ताकि जाम की परेशानी से निजात मिलें।
गोकुल दुगारिया, सरपंच, पड़ाना।
बोले जिम्मेदार
पिछले दिनो हमने निरीक्षण किया था और स्थिति का आंकलन किया गया है। जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
रोहित बम्होरे, एसडीएम, सारंगपुर।