सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट कार्य करने पर तहसीलदार आकाश शर्मा को कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

न्यूज, सारंगपुर।

सीएम हेल्पलाइन में अच्छा कार्य करने वाले तीन अधिकारियों को कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। कलेक्टर ने सारंगपुर तहसीलदार आकाश शर्मा ,पचोर तहसीलदार प्रियंश श्रीवास्तव, विपर्णन अधिकारी संजय गीते को शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने पर प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया और उनके अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया है। दरअसल तहसीलदार श्री शर्मा ने जनवरी माह 2025 में सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों में से 87 फीसदी शिकायतों को निराकरण कराया है, जिससें आम नागरिको की समस्याओं का शीघ्र निदान हो सका। कलेक्टर श्रीमिश्रा ने श्रीशर्मा के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हए उज्जवल भविष्य की कामना की है। सम्मान मिलने के बाद तहसीलदार श्रीशर्मा ने बताया कि हमारा हमेशा लक्ष्य रहता है कि कार्यालय में आने वाले सभी आमजन की शिकायतों का तो निराकरण तत्काल किया ही जाता है साथ में हम जो शिकायतें 181 सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त करते है उनका भी प्राथमिकता के साथ निराकरण अधिनरस्थ कर्मचारियों एवं अधिकारियों से करवाते है। इसमें हमारे सभी कर्मचारियों को भी इस उपलब्धि का श्रेय जाता है। हमारे प्रयास रहेगा कि आगे हम 100 फीसदी शिकायतों को त्वरित निराकरण करें और इससे भी अच्छा प्रदर्शन करें।