एबी रोड किनारे ब्लाक कॉलोनी में नपा की दुकानों का मामला: एमपी-ई टेंडर पोर्टल पर सुरक्षित दुकानदारों की राशि खरीदारों ने ऑनलाइन जमा की थी एक करोड 34 लाख की अमानत

एबी रोड किनारे ब्लाक कॉलोनी में नपा की दुकानों का मामला:
एमपी-ई टेंडर पोर्टल पर सुरक्षित दुकानदारों की राशि
खरीदारों ने ऑनलाइन जमा की थी एक करोड 34 लाख की अमानत
न्यूज, सारंगपुर।
सारंगपुर में एबी रोड किनारे ब्लॉक कॉलोनी में नपा द्वारा बनाई दुकानों की नीलामी के कई महीने पहले जमा अमानत राशि वापसी के लिए खरीदार राशि के लिए चिंतित हैं। खरीदार लखन धनगर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजगढ़ कलेक्टर ने यथास्थिति बनाने के निर्देश देने के बाद लोगों को दुकानें नहीं मिली है और अब तक अमानत राशि नहीं मिली है।
नपाध्यक्ष बोले: एमपी-ई टेंडर पोर्टल पर दुकानदारों की राशि सुरक्षित है
पुरे मामले में नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल ने बताया कि खरीदारों को चिंता करने की जरुरत नहीं है। एमपी-ई टेंडर पोर्टल पर दुकानदारों की राशि सुरक्षित है। किसी को भी चिंता करने की जरुरत नहीं है। कोर्ट के आदेशानुसार सभी को राशि लोटाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि खरीदारों ने ऑनलाइन 1 करोड़ 34 लाख की अमानत राशि जमा की थी। सारंगपुर में सितंबर 2023 में टोटल 20 दुकानें, 197 निविदाएं टेंडर थे और 14 सिंतबर 2023 को कलेक्टर ने यथा स्थिति में रखने के आदेश दिए थे।
क्या है मामला
सारंगपुर के बीचों -बीच सर्वे क्रमांक 833 और 836 कुल रकबा 1.279 हेक्टेयर बीते 60 साल से जनपद पंचायत के कब्जे की भूमि है। इस भूमि पर जनपद पंचायत सारंगपुर आवासीय क्वाटर्स बनवाने के लिए प्रयासरत थी। इसी बीच, साल 2023 में नगरपालिका ने जमीन पर कब्जा कर दुकानें बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। जानकारी मिलने पर दस्तावेजों के साथ जनपद के सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने हाईकोर्ट इंदौर में पिटीशन दायर कर स्टे ले लिया। याचिका ख़ारिज होने के बाद दोबारा पुनरीक्षण याचिका दायर की गई। उक्त मामले में इंदौर हाईकोर्ट की डबल बेंच के न्यायमूर्ति सुश्रुत अरविन्द धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति हृदेश ने आदेश पारित कर कलेक्टर को विवाद निपटाने के लिए सक्षम अधिकारी बताया। 6 सप्ताह में प्रकरण में न्याय के निर्देश दिए गए।
बोले जिम्मेदार
सारंगपुर नपा के द्वारा बनाई गई दुकानों का मामला कोर्ट के निर्देश के बाद यथावत है। हाईकोर्ट के निर्देश और परिषद की बैठक के बाद ही दुकानदारों को राशि लोटाने का निर्णय लिया जाएगा।
एलएस डोडिया, सीएमओ, सारंगपुर।