महाशिवरात्रि पर देव कुआं पर लगने वाले मेले को लेकर महादेव मित्र मंडल की बैठक आयोजित

मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा कर 251 किलो की फरयाली खिचड़ी का होगा वितरण
सारंगपुर/// महाशिवरात्रि पर चिंतामणेश्वर महादेव मंदिर देव कुआं पर लगने वाले एक दिवसीय मेले की तैयारी को लेकर बुधवार रात्रि को वटकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अध्यक्ष ओम पुष्पद की अध्यक्षता में महादेव मित्र मंडल की बैठक का आयोजन किया गया  बैठक में  महाशिवरात्रि पर मंदिर परिसर की साफ सफाई मंदिर की विद्युत सज्जा  बाबा वटकेश्वर महादेव का अभिषेक आकर्षक श्रंगार महा आरती सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा कर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सोंपी गई। साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 251 किलो की फरियाली खिचड़ी बनाकर वितरित की जाएगी। बैठक का संचालन सचिव कमल पुष्पद ने किया तथा आभार  तथा आभार मंडल उपाध्यक्ष मनोहर सोनी ने माना इस दौरान लक्ष्मी नारायण त्रिकार महेश पाटीदार विजय सोनी भूपेंद्र जोशी जितेन्द्र सोलंकी गुंजन सोनी रमेश पुष्पद कमल राठौर  रामेश्वर पुष्पद  हिमांशु सोलंकी कमलेश पुष्पद विनोद राठौर कन्हैया लाल मेवाड़ा सहित मंडल के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
फोटो 01 02