*जन जागृति व सामाजिक प्रादेशिक बैठक राजधानी में 2 मार्च को*

सारंगपुर l संयुक्त माली सैनी मरार समाज मध्य प्रदेश की प्रांतीय बैठक आगामी 2 मार्च को प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित समाज के प्रदेश कार्यालय महात्मा फुले भवन ई-5 अरेरा कॉलोनी भोपाल  में जी.पी. माली( सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर )की अध्यक्षता मे अयोजित की जा रही है राजगढ़ जिला अध्यक्ष सुरेश सुमन व  मीडिया प्रभारी लोकेश पुष्पद सारंगपुर ने बताया की बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से समाजजन शामिल होंगे श्री पुष्पद ने बताया कि बैठक का समय दोपहर 12:00 बजे से रहेगा बैठक में राजगढ़ जिले के समाज बंधु भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे जिला अध्यक्ष श्री सुमन ने बताय की बैठक में शैक्षनिक सामाजिक राजनीति मुद्दे पर रननीति बन जाएगी संपूर्ण वर्ष 2025 में होने वाले प्रदेश भर में कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी समाज के युवाओं को व्यापार और उद्यम के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ाया जाए इसके लिए भी विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है से समाज की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके जिले के सारंगपुर राजगढ़ खिलचीपुर जीरापुर ब्यावरा मलावर कुरावर  नरसिंहगढ़ बोड़ा खुजनेर छापीहेड़ा तलेन माचलपुर चाचौड़ा राघौगढ़ बीनागंज आदि स्थानों के समाज बंधु     शामिल होंगे