शहर में महज 4 केंद्र चालू, आधार अपडेड कराने, बनवाने में परेशान हो रहे लोग क्षेत्र के कई गांवों, कस्बों में आधार सेंटर नहीं, लगानी पड़ रही सारंगपुर की दौड़
शहर में महज 4 केंद्र चालू, आधार अपडेड कराने, बनवाने में परेशान हो रहे लोग
क्षेत्र के कई गांवों, कस्बों में आधार सेंटर नहीं, लगानी पड़ रही सारंगपुर की दौड़
सारंगपुर
शहर में वर्तमान में लोकसेवा केंद्र, बीएसएनल ऑफिस, नर्मदा झाबुआ बैंक, बैंक ऑफ इंडिया बैंकों में आधार अपडेटेशन, नए बनवाने आदि का कार्य चल रहा है। बता दे कि वर्ष 2022 में सारंगपुर में 8 आधार कार्ड सेंटर चल रहे थे। लेकिन इनमें से चार आधार सेंटर बंद पड़े होने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना पड़ रहा है। चालू सेंटरों के हिसाब से सारंगपुर शहर की आबादी के अनुपात और गांवों की दूरी के लिहाज से ये सेंटर कम है, शहरवासियों का कहना है कि जल्द सुविधा बढ़ाई जाए।
ज्ञात हो कि लगभग 50 हजार से अधिक की आबादी वाले सारंगपुर व अंचल के 100 से अधिक गांवों के बीच में महज 4 आधार केंद्र संचालित हैं। जिसके चलते नए आधारकार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जबकि अभी स्कूली बच्चों को अपार आईडी बनवाने सहित अन्य तमाम कार्यों के लिए आधार अपडेट कराने हैं, जबकि अन्य लोगों को भी 10 साल से पुराने आधार अपडेट कराने पड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि आधार कार्ड अपडेट और नया बनवाने के लिए बहुत परेशानी हो रही है, जल्द सुविधा बढ़ना चाहिए।
वर्तमान में लोकसेवा केंद्र, बीएसएनल ऑफिस सहित कुछ बैंकों में आधार अपडेटेशन, नए बनवाने आदि का कार्य चल रहा है। आबादी के अनुपात और गांवों की दूरी के लिहाज से ये सेंटर कम है, लिहाजा आधार कार्ड संबंधित कार्य के लिए लोगों को यहां पर घंटों तक कतार में लगना पड़ रहा है। वहीं शहर के कई कस्बों, गांवों में आधार सेंटर नहीं होने से ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय आना पड़ रहा है और यदि सारंगपुर मुख्यालय के केंद्रों पर भी दिन भर में काम नहीं हुआ तो फिर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। मुख्यालय पर 4 सेंटर संचालित हैं,
हर किसी को कराना पड़ रहा आधार अपडेट :,
आधार अपडेट का काम हर किसी को कराना पड़ रहा है। पूर्व में जब आधार कार्ड बने तो उस समय नाम से लेकर उपनाम व पता सहित अन्य जानकारी में इतना ध्यान नहीं दिया गया। अब स्कूल से लेकर बैंक खाता और हर जगह दस्तावेजों में आधार कार्ड की जरुरत लग रही है और इसी कारण बार-बार संशोधन करना पड़ रहा है। हर किसी को आधार अपडेशन से गुजरना पड़ रहा है। हर दिन इसके लिए लोगों को भटकते हुए भी देखा जा सकता है। वहीं वर्तमान में स्कूली बच्चों की अपार आइडी के लिए आधार ने मुश्किलें बढ़ाई हुई है।
ज्यादा राशि लेने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई :
नगर में एक तो आधार सेंटर कम हैं, दूसरा कुछ सेंटरों पर लोगों से निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि वसूलने की शिकायतें भी लगातार आ रही हैं, बावजूद इसके विभागीय अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। विशेष बात ये है कि विभागीय अधिकारी आधार सेंटरों पर ज्यादा राशि लेने की मौखिक शिकायतें आने की बात तो स्वीकारते हैं, लेकिन कार्रवाई करने से कन्नी काट रहे हैं। जबकि तत्कालीन अधिकारियों ने बैठक में निर्देश भी दिए थे कि आधार सेंटरों पर ज्यादा राशि ली गई तो कार्रवाई होगी, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने आज तक केंद्रों का निरीक्षण ही नहीं किया।
ये बोले लोग...
सारंगपुर शहर में आधार सेंटरों की संख्या कम है। इसे बढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
हुकम सोनी समाजसेवी सारंगपुर
आधार अपडेट कराने में काफी दिक्कतें आ रही है। कई बार सेंटर पहुंचते हैं तो बंद हो जाता है। कभी बिजली नहीं आने तो कभी सर्वर नहीं आने की बात सामने आती है।
सत्यनारायण वैष्णव क्षेत्रवासी
शासन-प्रशासन को चाहिए की सारंगपुर क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायतों में आधार सेंटर खोले जाएं। साथ ही गांव-गांव कैंप लगाकर लोगों के आधार अपडेट कराए जाएं।
सुनील धनगर सारंगपुर