राजगढ़ जिले के दुगिया में तीन डेंगू के एवं पठारी में 06 चिकनगुनिया के पॉजिटिव मरीज। मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु शिविर लगाकर किया जा रहा हे उपचार।

राजगढ़ जिले के दुगिया में तीन डेंगू के एवं पठारी में 06 चिकनगुनिया के पॉजिटिव मरीज।
मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु शिविर लगाकर किया जा रहा हे उपचार।
राजगढ //
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी किरण वाडिया ने बताया कि जिले में विकासखंड सारंगपुर के ग्राम दुगिया एवं ग्राम पठारी जागीर में डेंगू एवं चिकनगुनिया के केस प्रकाश में आये हैं, उक्त दोनों ग्रामों में स्वास्थ्य अमला निरंतर कार्यरत हैं। ग्राम दुगिया में 03 डेंगू पॉजीटिव केस आए हैं एवं ग्राम पठारीजागीर में 06 चिकनगुनिया पॉजीटिव मरीज प्राप्त हुए हैं। समस्त ग्रामों में लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टिीकरण, स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार किया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के द्वारा क्षेत्र के समस्त ग्रामों में समस्त आशा कार्यकर्ता/आंनगवाड़ी कार्यकर्ता/रोजगार सहायक/पंचायत सचिव/राजस्व अमले एवं अन्य विभागीय अमले को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही विकासखंड सारंगपुर के साथ ही राजगढ़ शहरी क्षेत्र तथा खिलचीपुर ब्लॉक के कुछ ग्रामों में डेंगू पॉजीटिव प्रकरण प्राप्त हो रहे हैं। अतः मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जनभागीदारी आवश्यक हैं। जैसा डेंगू, चिकनगुनिया का मच्छर साफ पानी में पनपता है। साफ पानी में अंडे देता है एवं साफ पानी में लार्वा उत्पन्न होकर 07-09 दिन में मच्छर बन जाता है। समस्त जिले वासियों ग्राम वासियों से अनुरोध है कि अपने अपने घरों के अंदर कोई भी पात्र खुला न रखे, ढंक कर रखे। जिससे कि उसमें मच्छर प्रवेश न करें एवं डेंगू, चिकनगुनिया बीमारी का प्रसार हो रहा है उसे नियंत्रण में रखा जा सके।
ग्राम दुगिया में शुक्रवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य दल जिसमें जिला महामारी नियंत्रक डॉ. महेंद्र पाल सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक महेश साहू, जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर सुनील वर्मा, ऋषि विजयवर्गीय नर्सिंग होम शाखा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लोकल स्वास्थ्य अमले के साथ घर घर जाकर लार्वा सर्वे, लावा विनिष्टिीकरण, बुखार सर्वे कर आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई।
जेसीबी से नालियों की कराई गई सफाई।
जनपद पंचायत सारंगपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम दुगिया एवं पठारी में लोगो को बुखार एवं शरीर में जोड़ो में दर्द की बीमारी हो रही हे ।डेंगू ओर चिकनगुनिया के मरीज भी सामने आए हे इन गांवों में स्वास्थ अमले द्वारा शिविर लगाकर उपचार किया जा रहा हे हमने जेसीबी से नालियों की तुरंत सफाई करवाई हे ।जिससे मच्छर जनित रोगों की रोक थाम हो सके।