स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने सात दिनों में काम शुरू करने के दिए निर्देश।

स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में
राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने सात दिनों में काम शुरू करने के दिए निर्देश।
सारंगपुर
सारंगपुर जनपद क्षेत्र में चल रहे और स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार शाम को जनपद सभागार में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी स्वीकृत निर्माण कार्यों को आगामी 7 दिनों में शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त हों और केवल शासकीय जमीनों पर ही किए जाएं। इसके अलावा, निर्माण स्थल पर लागत राशि और संबंधित मद का विवरण देने वाले साइन बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए गए।
गुणवत्ता युक्त निर्माण और शासकीय भूमि पर ही कार्य करने के निर्देश
बुधवार को देर शाम आयोजित इस बैठक में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने कर्मचारियों और उपयंत्रियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में चल रहे मुख्यमंत्री सड़क योजना, मनरेगा, सांसद निधि, विधायक निधि और स्वच्छ भारत मिशन के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही अवसंरचना मद से दी गई पहली किश्त की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र पंचायत राज संचालनालय को समय पर भेजा जाए।
7 दिनों में सभी स्वीकृत निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश:
राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनपद क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्य अगले 7 दिनों के भीतर शुरू किए जाएं। विधायक निधि और सांसद निधि से बनने वाले सामुदायिक भवनों का निर्माण केवल शासकीय भूमि पर ही हो, ताकि वे आम जनता के उपयोग में आ सकें। जहां भी निर्माण कार्य हो रहा हो, वहां साइन बोर्ड लगाकर लागत और मद का विवरण दिया जाए ताकि आम जनता को पता चल सके कि किस मद से कौन सा निर्माण किया जा रहा है। बैठक में जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर, उपाध्यक्ष कैलाश नागर, गुलावता मंडल अध्यक्ष सतीश बेस, जनपद सीईओ प्रमोदकुमार सिंह, सहायक यंत्री मनरेगा, और सभी उपयंत्री उपस्थित रहे।