मजबूर को मजबूत बनाने का कार्य कर रही है सरकार 

- सांसद रोडमल नागर

संपूर्णता अभियान का जिला स्‍तरीय समापन कार्यक्रम संपन्न।

 

सत्यनारायण वैष्णव (एडिटर इन चीफ)

 

भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत राजगढ़ जिले में संपूर्णता अभियान संचालित किया गया। जिसकी अवधि 8 जुलाई से 30 सितम्‍बर तक निर्धारित थी। बुधवार को जिला पंचायत में इस अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह की अध्‍यक्षता करते हुए सांसद  रोडमल नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी देश को मजबूत बनाने के लिए समाज के अंतिम पंक्ति के व्‍यक्ति को मजबूत बनाने की सोच के साथ काम कर रहे हैं। उनका उद्देश्‍य देश के हर व्‍यक्ति को आत्‍मनिर्भर, स्‍वावलंबी व आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। मौजूदा सरकार हर मजबूर को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रही है। सांसद श्री नागर ने कहा कि संपूर्णता अभियान के तहत जिले में जो उपलब्धि हासिल की गई है, उसको निरंतर बरकरार रखने की जरूरत है। कार्यक्रम में   राजगढ विधायक अमर सिंह यादव, खिलचीपुर विधायक  हजारी लाल दांगी, जिला पंचायत अध्‍यक्ष  चंदर सिंह सौंधिया सहित कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आदित्‍य मिश्रा व मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  महीप किशोर तेजस्‍वी व संबंधित जिला अधिकारी मौजूद थे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  राजगढ विधायक अमर सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी समाज के अंतिम पंक्ति के व्‍यक्ति के विकास की सोच लेकर काम कर रहे हैं। इसी के तहत जिले को आकांक्षी जिले के रूप में शामिल किया गया है। जिले में मेडिकल कॉलेज, सिंचाई एवं नल जल योजनाओं की उपलब्‍धता आकांक्षी कार्यक्रम की देन है। इस अवसर पर खिलचीपुर विधायक  हजारी लाल दांगी ने कहा कि सरकार की इस महत्‍वपूर्ण योजनांतर्गत जिले के जीरापुर विकासखण्‍ड़ को आकांक्षी विकासखण्‍ड़ के रूप में चयन किया गया है। प्रसन्‍नता का विषय है कि सभी विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्‍यों को पूरा करने में सहयोग एवं समर्पण के साथ काम किया गया। कार्यक्रम में कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आकांक्षी जिले और ब्‍लॉक कार्यक्रम दोनों ही शासन में सुधार पर ध्‍यान केंद्रित करते हैं। भारत के कम विकसित जिले और ब्‍लॉक में नागरिकों के जीवन की गुणवत्‍ता को बढ़ाना और दूरस्‍थ क्षेत्रों में सेवा वितरण में सुधार करना इस कार्यक्रम का लक्ष्‍य है। 

सम्‍पूर्णता अभियान का लक्ष्‍य एक समय में कुछ चुनिंदा संकेतकों पर ध्‍यान केंद्रित करना है और त्‍वरित प्रभाव के लिए उन्‍हें संतृप्‍त करना है। नीति आयोग ने तीन महीने की संकल्‍पना की है। जुलाई-सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान नामक अभियान चलाया गया। एडीपी/एबीपी में 6 पहचाने गए संकेतकों में संतृप्ति प्राप्‍त करने के लिए निरंतर प्रयास जिले और ब्‍लॉक स्‍तर पर किए गए। राजगढ़ जिले में सम्‍पूर्णता अभियान सफलतापूर्वक संपन्‍न किया जाकर समस्‍त चयनित सूचकांक 100 प्रतिशत पूर्ण किए गए। 

कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्‍वी ने संपूर्णता कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्‍तुत की। इस दौरान अभियान से जुडे़ स्‍वास्‍थ्‍य, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं एनआरएलएम के अधिकारियों द्वारा सम्‍पूर्णता कार्यक्रम में अर्जित किए गए लक्ष्‍यों की जानकारी प्रस्‍तुत की गई। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का भी अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में सम्‍पूर्णता कार्यक्रम अंतर्गत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अंत में ग्राम पटेलों को भी अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। अंत में अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी अर्पित गुप्‍ता ने आभार व्‍यक्‍त किया।