इकलेरा में बच्चों को ले जा रही स्कूल बस पलटी 18 बच्चे घायल । बस में सवार थे 28 बच्चे।

इकलेरा में बच्चों को ले जा रही स्कूल बस पलटी 18 बच्चे घायल । बस में सवार थे 28 बच्चे।
शनिवार को राजगढ़ जिले के तलेन थाना की इकलेरा चौकी के तहत आने वाले राधानपुरा गांव में संचालित एक निजी स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़ने जाते समय इकलेरा मार्ग पर जंगीबड़ जोड़ के यहां अनियंत्रित होकर पलट गई बस में 28 बच्चे सवार थे जिसमें से 18 बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घायल बच्चों को तत्काल शासकीय अस्पताल तलेन पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 11 बच्चों को शुजालपुर रेफर किया गया वही 7 का इलाज तलेन में चल रहा है
तलेन थाना प्रभारी रामवीर सिंह परिहार ने बताया कि इकलेरा चौकी के तहत ग्राम राधनपुरा में संचालित निजी इंटरनेशनल स्कूल की बस छुट्टी होने के बाद
बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी. इसी बीच इकलेरा मार्ग पर जंगीबड जोड़ के यहां बस का संतुलन बिगड़ा और पलटी खा गई. बस में 28 बच्चे सवार थे. इनमें से 18 बच्चे घायल हो गए जिनको तत्काल शासकीय अस्पताल तलेन में भर्ती कराया गया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 11 बच्चों को शुजालपुर रेफर किया गया।पुलिस ने बस चालक पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है । बस चालक मौके से फरार हो गया।