शहर में त्योहारों पर बढ़ती परेशानी, सड़क पर दुकानदार, गलियारे में तब्दील हुआ बाजार

नपा को नही कार्रवाई की फुर्सत, राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल

सारंगपुर

नगर के मुख्य भीड़ भाड़ वाले मार्ग भेरू दरवाजा रोड पर लगभग एक किलोमीटर लंबी इस सड़क पर हर दिन सब्जी सहित अन्य फुटपाथ पर सजने वाली दुकानों का बाजार लगता हुआ दिखाई देता है। लेकिन जिस तरह से बाजार में दुकान लगनी चाहिए या नगर के मुख्य मार्ग पर व्यवस्थाएं होनी चाहिए वैसा कुछ भी नजर नहीं आता है। इस तरफ न तो नगरीय प्रशासन किसी तरह का कोई ध्यान दे रहा है और ना ही पुलिस के द्वारा किसी तरह की व्यवस्थाएं की जाती हैं। यही कारण है कि अब सड़क के नाम पर थोड़ी सी जगह है। जिसमें मुश्किल से एक वाहन निकल पाता है और यदि वाहन की क्रॉसिंग आ गई तो जाम की स्थिति बन जाती है। हर दिन यहां कई बार जाम लगता है और काफी समय तक लोग परेशान होते रहते हैं। मगर खास बात ये है कि इस परेशानी को लेकर किसी तरह के कोई कदम नहीं उठाए जा रहे नतीजा मौजूदा दुकानदारों का बढ़ता अतिक्रमण जिस पर किसी का ध्यान नहीं है।

शनिवार को लगता है साप्ताहिक हाट :

वैसे तो भेरू दरवाजा मार्ग पर 12 महीने ही भीड़‌भाड़ देखी जाती है साथ ही नगर में शनिवार के दिन सप्ताहिक हाट बाजार लगता है। जिसमें न सिर्फशहर की नियमित दुकान है बल्कि ग्रामीण अचल से आने वाले सब्जी विक्रेता और अन्य मसाले व फल विक्रेता अपनी दुकान लगाते हैं। यह बाजार अब बस स्टैंड अनिल पेट्रोल पंप से लेकर गांधीचौक तक लगाया जाता है। लेकिन यहां जिन दुकानदारों ने बाजार का माहौल खराब कर रखा है और अपनी दुकाने  एक के बाद एक सड़कों पर ले जा रहे हैं। कुछ इस तरह से  बाजार में भी मनचाही जगह पर ठेले खड़े करके अपनी दुकान लगाते हैं। इतना ही नहीं शाम होते-होते कई दुकानदार ऐसे है जो  बाजार से अपनी दुकान लाकर सीधे बाजार के बीच रोड में लगा लेते हैं। इसको लेकर कई स्थाई दुकानदारों ने आपत्ति भी दर्ज की। लेकिन इस पर भी किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया  गया। सारंगपुर शहर के दो सबसे व्यस्ततम मार्ग लगते हे जाम पहला बस स्टेंड से भैरू दरवाजा होता हुआ गांधी चौक एवं दूसरा बाग कुआ टंकी से सदर बाजार होता हुआ गांधी चौक इन दोनों मार्गों पर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान है और नगर के सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र हे।ये दोनों ही मार्ग  दुकानदारों की मनमर्जी के कारण अतिक्रमण के चलते सिकुड़ते जा रहे हे।दुकानों के सामने ही दो पहिया वाहनों की कतारें लगी देखी जा सकती हैं जिसके कारण दिन भर जाम लगते रहते हे जिस कारण आम नागरिक , महिलाए एवं स्कूली बच्चे भी परेशान होते हे जिस पर जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बढ़ती आवारा जानवरों की संख्या :

सड़क पर सब्जी की दुकानें लगने के बाद खराब सब्जी यहीं पर फेंक दी जाती है। जिसके कारण सूअर कुत्तों के अलावा गोवंश की संख्या भी बाजार में बढ़ती जा रही है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं भी सामने आती रहती है। खास बात तो यह है कि ऐसे लापरवाह दुकानदारों पर कार्रवाई करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को फुर्सत ही नहीं है।

डलना चाहिए चूने की लाइन :

साप्ताहिक हाट हो या फिर नगर में लगने वाले नियमित बाजार में सब्जी विक्रेता के साथ अन्य फूटपाथ पर बैठे दुकानदार ये अपनी सीमा में रहें और सड़क का यातायात सुगम बना रहे इसको लेकर नगर पालिका द्वारा चूने की लाइन डाली जाना चाहिए। ताकि दुकानदार उससे आगे ना आए। यदि कोई भी दुकानदार इससे आगे दुकान लगाता था तो उसके खिलाफ नगर पालिका के माध्यम से चालानी कार्रवाई भी की जाना चाहिए। लेकिन अधिकारी इस प्रकार की न तो कोई व्यवस्था कर रहे हैं और न ही दुकानदारों पर कार्रवाई बस यही कारण है कि यह लगातार अपनी दुकानों को आगे बढ़ाते जा रहे हैं।

अतिक्रमण हटाने के लिए करेंगे टीम का गठन
अगामी त्योहारों को देखते हुए भेरू दरवाजा सहित बाजार सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए टीम का गठन किया जाएगा। जल्द ही नपा द्वारा सड़कों पर रखे सामान की जप्ती कर सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई करेगी।
लालसिंह डोडिया, नपा सीएमओ सारंगपुर

निर्देश दिए हैं
भेरू दरवाजा रोड पर लगातार सड़कों पर दुकानें लगाने व मौजूदा दुकानदारों का सड़क पर सामान रखने व सड़कों पर ठेले व अतिक्रमण होने के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है मैं थानाप्रभारी को बोलकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दूंगा।
अरविंद सिंह, एसडीओपी सारंगपुर